लश्कर के 3 आतंकी ढेर :जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर,

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुंज मार्ग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें लश्कर से जुड़े तीन आतंकी मारे गए। इसकी जानकारी J&K पुलिस ने ट्विटर पर दी है। इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।

ट्विटर के नए वेरिफिकेशन सिस्टम के तहत गवर्नमेंट ऑफशियल्स की प्रोफाइल पर ग्रे टिक लाइव हो गया है। नया डेवलपमेंट कई प्रोफाइल्स पर नजर आना शुरू हो गया है। इनमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शामिल हैं। हालांकि यह फीचर पूरी तरी रोल आउट नहीं हुआ है इसलिए कई बड़े नेताओं और ऑफिशियल्स की प्रोफाइल पर अभी भी ब्लू टिक ही नजर आ रहा है।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को ब्लास्ट हो गया। इसमें 13 लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लास्ट शहर में उमर फारूक चौराहे के पास हुआ। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रविवार को हुए FIFA वर्ल्डकप में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुए फाइल मैच को जियो सिनेमा पर भारत के रिकॉर्ड 3.2 करोड़ लोगों ने देखा। इसके साथ ही भारत में ऑनलाइन व्यूअरशिप ने टेलीविजन व्यूअरशिप को पीछे छोड़ दिया। स्पोर्स्ट्स 18 और जियो सिनेमा पर व्यूअरशिप को मिलाकर फीफा वर्ल्डकप के सभी मैचों में भारत की व्यूअरशिप 40 अरब मिनट रही
संयुक्त अबर अमीरात (UAE) ने अबु धाबी एयरपोर्ट में बायोमीट्रिक सर्विस लॉन्च की है। अब पैसेंजर्स को फ्लाइट बोर्ड करने के लिए पासपोर्ट या टिकट की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब पैसेंजर्स का चेहरा उनका बोर्डिंग पास होगा।
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने एक स्मगलर को पकड़ा और उसके पास से 49 लाख रुपए के 8 गोल्ड बिस्किट बरामद किए। BSF के मुताबिक, उसने अपनी चप्पलों में सोना छिपा रखा था। इन गोल्ड बिस्किट्स की कीमत 932.69 ग्राम थी।
पूछताछ में स्मगलर ने बताया कि वह लंबे समय से गोल्ड स्मगल कर रहा है। उसे यह बिस्किट बांग्लादेश के रहने वाले स्मगलर मामा ने दिए थे और ये उसे बानगांव में एक शख्स को देने थे। इस काम के लिए उसे 8000 रुपए मिलने थे।