2आजमगढ़:4 घंटे में 15 मीटर निर्माणाधीन ठोकर घाघरा में विलीन

आजमगढ़/ लाटघाट: सगड़ी तहसील के देवरांचल से होकर गुजरने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में बढोत्तरी के साथ कटान जारी है। कटान करती घाघरा 24 घंटे में निर्माणाधीन 15 मीटर ठोकर को काटकर अपने आगोश में ले चुकी है। वहीं बाढ़खंड के अधिकारी रिंग बांध केे बचाने की कवायद में जुटे हुए हैं।

शनिवार को डिघिया गेज पर शाम के समय घाघरा नदी का जलस्तर 70.66 मीटर दर्ज किया गया था जो रविवार की शाम बढ़कर 70.74 मीटर हो गया। वहीं बदरहुंआ गेज शनिवार की शाम नदी का जलस्तर 71.31 मीटर दर्ज किया गया था जो रविवार की शाम को बढ़कर 71.39 मीटर हो गया। गांगेपुर ,देवारा खास राजा, अचल नगर तटवर्ती गांव में हो रही कटान से लाखों का नुकसान हुआ है। गांगेपुर गांव के सामने 15 करोड 18 लाख की परियोजना कटान को रोकने के लिए बनाई गई थी। जिसमें तीन ठोकर बनाने थे। तीनों अर्धनिर्मित ठोकर लगातार कटते जा रहे हैं। ठोकर नंबर एक पर लगभग 120 मीटर, ठोकर नंबर 2 पर 90 मीटर, ठोकर नंबर 3 पर 40 मीटर नदी काट चुकी है। गांगेपुर रिंग बांध को कटने से बचाने के लिए विभाग हर कोशिश कर रहा है। कटान की गति को देखकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। बिहार की लापरवाही से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। पत्थर, बंबूक्रेट, ईंट, बांस, बल्ली डालकर कटान रोकने का प्रयास किया जा रहा है। अबतक 150 ट्राली बोल्डर नदी के पानी में डालकर कटान रोका जा रहा है। रविवार को अधीक्षण अभियंता भानु प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार, सहायक अभियंता कृष्ण कुमार, धनंजय यादव, अवर अभियंता विजय जायसवाल, संजय कुमार आदि पहुंचकर कटान को रोकने के लिए हो रहे प्रयासों का निरीक्षण किए। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि किसी भी हाल में बंधे को कटने नहीं दिया जाएगा।