ऑपरेशन शिविर में 25 लोगों की हुई सर्जरी, लोकबंधु पहुंचे डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार को लोकबंधु अस्पताल पहुंचे। इस दौरान ​​​​​फेको विधि द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन का नेत्र शिविर नेत्र विभाग में लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ ब्रजेश पाठक ने किया।
इस नेत्र शल्य शिविर जो मोतियाबिंद का आधुनिक फेको विधि इस चिकित्सालय द्वारा किया जा रहा है, इसके लिए चिकित्सालय प्रशासन के द्वारा नित नए आयामों की निरंतरता बनाए रखने के लिये जमकर बखान किया।
इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा जो भी उपकरण और मानव संसाधनों की आवश्यकता होगी वो समय पर मुहैया की जायेगी। जन मानस की स्वास्थ्य सेवाओं के आवश्यकता की देखते हुए शिविर के प्रति माह संख्या की बढ़ाए जाने के किए निर्देश भी दिए।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इस आधुनिक फेको विधि से मरीजों को लाभ मिलेगा, और मरीज जल्द ही घर जाकर रोजमर्रा को कामों को कर पाएंगे, ताकि उनको कोई आर्थिक क्षति नहीं होगी
उपमुख्यमंत्री ने पीडियाट्रिक वार्ड का दौरा कर भर्ती बच्चो को लर्निंग स्किल विकसित करने के लिए किताबे, लर्निंग गेम्स उपहार दिए, और उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूछा, सभी प्रकार के मानक पूर्ण मिली।
इस दौरान दीपा त्यागी ने उप मुख्यमंत्री से आधुनिक शल्य नेत्र शिविरो की संख्या में इजाफा कर जन मानस को और अधिक स्वास्थ्य लाभ दिया जायेगा।