इंसान के जीवन में फूलों को हमेशा से ही सौंदर्य का प्रतीक माना जाता रहा है और हर एक व्यक्ति की यह तमन्ना रहती है कि वह अपने संपूर्ण घर में अधिक से अधिक फूल लगाए और उसकी सुगंध एवं सुंदरता से पूरा वातावरण शोभनीय हो उठे किंतु बाजार में फूलों की कीमत अधिक होने तथा उत्पादन कम होने के कारणवश लोगों की अभिलाषा मन में ही दबी रह जाती है। इसीलिए जब फूलदानों में लगाए जाने वाले फूल प्रतिदिन बदलना संभव नहीं हो सके और फूल बाजार में महंगे…