यहां जानें पीपल का महत्व, धर्म के साथ एक औषधि भी है !

अश्वत्थ यानी पीपल का वृक्ष। यह मात्र वृक्ष नहीं, हमारी संस्कृति और सभ्यता का सजीव प्रतिमान है। इसका पत्ता-पत्ता हमारे इतिहास और जप-तप-संयम तथा वैराग्य की कथा कहता है। हाल में जब अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आए तो राजघाट पर श्रद्धा-पुष्प चढ़ाने के बाद उन्होंने वहां अश्वत्थ का वृक्ष भी लगाया। ओबामा भारत की हजारों साल पुरानी परंपरा के वाहक अश्वत्थ का वृक्ष लगाकर हमारी पारंपरिक महत्ता को अभिवादन कर गए हैं। क्या कहते हैं शास्त्र? अनेक ग्रंथों में पीपल की महिमा बताई गई है। पीपल का नाम और…