दुनियाभर के लिए चुनौतियों भरा रहा 2020, लेकिन हर परीक्षा में पास हुई दिल्ली पुलिस:अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर पहुंचे। दिल्ली पुलिस ​कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने अमित शाह का पुलिस मुख्यालय में स्वागत किया। अमित शाह ने यहां दिल्ली पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कोरोना काल के दौरान हर चुनौती का बखूबी सामना किया। इसके लिए दिल्ली पुलिस की पूरी टीम बधाई की पात्र है। इस दौरान अमित शाह ने कोरोना वॉरियर्स और प्लाज्मा डोनर पुलिस कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें पुरस्कार भी बांटे। गृह मंत्री यहां एक ऐप भी लॉन्च करेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि 2020 का साल दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लाया। इस वर्ष में दिल्ली पुलिस सभी परीक्षाओं में सर्वोत्तम गुण के साथ उत्तीर्ण होकर जनता के साथ खड़ी हुई। चाहे लॉकडाउन हो, किसान आंदोलन में किसानों के साथ चर्चा करके समन्वय स्थापित करना हो, हर चुनौती का सामना पुलिस ने बखूबी किया।

इस दौरान दिल्ली पुलिस ​कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस बल में इस्तेमाल होने वाली तकनीक में निरंतर बदलाव होना चाहिए। इसके लिए पुलिस टेक्नोलॉजी सेल का गठन किया गया है जो पुलिस के कामकाज के ​लिए विभिन्न तकनीक के आयात, इस्तेमाल और समयानुसार वृद्धि के लिए काम करेगा।

कमिश्रर ने कहा कि साइबर और आर्थिक अपराध नए युग के अपराध हैं। इन्हें नियंत्रण में लाने के लिए दिल्ली पुलिस प्रभावी रूप से काम कर रही है। साइबर और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स का सपोर्ट प्राप्त करने के लिए आज हम गांधीनगर की नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे 

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ