सीतापुर। भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती व लो-वोल्टेज से करीब 200 गांवों की तीन लाख आबादी त्रस्त है। कंदुनी पावर हाउस से शाहपुर, गरौली, हसनापुर, पेड़र, पलिया, नेवादा, दहैया, दहावा, शिवथाना, सिंहपुर, सरैया, छावन, धौकलगंज, भीरा, कमुआ, गेरुआ, कैमा सर्वा, जलालपुर समेत करीब 200 गांवों को आपूर्ति की जाती है। गर्मी बढ़ने के चलते बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या भी बढ़ गई।
बिजली आने पर भी वोल्टेज इतना कम रहता है, कि पंखे व कूलर चल ही नहीं पाते हैं। इन गांवों की लगभग तीन लाख आबादी बिजली की किल्लत से जूझने को विवश है। आलम यह है, कि गर्मी से राहत पाने को लोग हाथ के पंखे का सहारा ले रहे हैं।
लो-वोल्टेज के चलते निजी समरसेबल व राजकीय नलकूप पानी नहीं उठा पा रहे हैं। सिंचाई के अभाव में भीषण गर्मी के चलते गन्ने की फसल और धान की नर्सरी सूख रही है। ग्रामीण गुन्नू, गजराज, चिंटू, रामकुमार, अभय, दीपू, राजकुमार, छोटू, विनय, अनुपम, अशोक रावत आदि ने बिजली की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।