200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में हाल ही में एक्ट्रेस चाहत खन्ना से पूछताछ हुई। इसके बाद उन्होंने मंगलवार (3 जनवरी) को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया है। उनका ये बयान CRPC की धारा 164 के तहत दर्ज कराए जा रहे हैं। इस केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही से भी पूछताछ हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिंकी ईरानी ने चाहत खन्ना को सुकेश से मिलवाया था। ये मुलाकातें सुकेश के अलग-अलग नामों से करवाई गई थीं। इसके बदले में कॉनमैन ने एक्ट्रेस को पैसे और गिफ्ट दिए थे। इस केस में ED पहले भी चाहत से पूछताछ कर चुकी है। सुकेश से जैकलीन समेत अन्य अभिनेत्रियों को मिलाने का काम पिंकी ईरानी ही करती थीं। पिंकी पहले टीवी शो में एंकर हुआ करती थी। बॉलीवुड के कई बड़े चेहरों से उसकी अच्छी दोस्ती है।
ED ने चार्जशीट में बताया था कि चाहत, सुकेश से 2018 में मिली थीं। तब सुकेश ने खुद को जयललिता का रिश्तेदार बताया था। चाहत को ठग ने आगे बताया था कि उसे किसी चुनावी वोटिंग घोटाले में फंसाया गया है और वो 4-5 दिन में बाहर आ जाएगा। उसने अपना पूरा नाम सुकेश चंद्रशेखर रेड्डी और सन टीवी का मालिक बताया था। वहीं, पिंकी ईरानी ने अपना नाम आफरीन बताया। उस दौरान सुकेश ने चाहत को दो लाख रुपए कैश और एक ब्लू कलर की वर्साचे घड़ी गिफ्ट की थी।
इस केस में चाहत के साथ-साथ नोरा, जैकलीन फर्नांडीज, निक्की तंबोली और नेहा कपूर जैसी एक्ट्रेसेस का नाम जुड़ चुका है। डिस्क्लोजर स्टेटमेंट के मुताबिक सुकेश ने शिल्पा शेट्टी से भी कॉन्टैक्ट किया था। जब राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा जेल में थे, तब सुकेश ने शिल्पा से उनकी कंडीशनल रिलीज के बारे में बात की थी।
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े केस में सबसे पहले दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज हुई थी। उस FIR पर दिल्ली EOW ने अगस्त में जांच शुरू की थी। इस मामले में ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी थी। सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की।
सुकेश खुद को कभी PM ऑफिस और कभी गृह मंत्रालय से जुड़ा अधिकारी बताता था। उसकी इस धोखाधड़ी में तिहाड़ जेल के कई ऑफिसर भी शामिल थे। सुकेश इन सभी को मोटी रकम देता था। ED ने 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश का सी-फेसिंग बंगला सीज कर लिया था। बंगले से 82.5 लाख रुपए, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी कारें जब्त की गई थीं।