इटावा/भरथना-कोरोना से हुई 2 की मौत

इटावा/भरथना- कोरोना संक्रमण से ग्रसित पाये जाने पर उपचार के दौरान एक वृद्ध महिला व एक वृद्ध पुरूष की गुरूवार को मृत्यु हो गई। दोनों शवों को सरकारी एम्बुलेंस से मृतकों के घर लाया गया। जहाँ से प्रशासनिक कर्मचारियों की मौजूदगी में अन्त्येष्टि स्थल पर उनका अन्तिम संस्कार कराया गया।

बीते दिन कस्बा के मुहल्ला राजागंज निवासी 75 वर्षीय महिला व मुहल्ला टीला खुशालपुर निवासी 65 वर्षीय पुरूष की जाँच के उपरान्त कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा0 अमित दीक्षित ने बताया कि 65 वर्षीय पुरूष सैंफई चिकित्सालय में भर्ती था। जबकि 75 वर्षीय महिला का कुछ दिन पहले सैंफई से उपचार चला, फिर कानपुर चिकित्सालय से उपचार चलने के बाद वह घर पर आ गई। आज पुनः तकलीफ महसूस होने पर उपचार के लिए सैंफई जा रही थी। जिसकी रास्ते में मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को सरकारी एम्बुलेंस से मृतकों के घर लाया गया। जहाँ स्वास्थ्य विभाग व उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह के निर्देशानुसार मृतकों के परिजनों को चार-चार पीपीई किट प्रदान करके कोविड की गाइड लाइन के अनुसार पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया व सदर लेखपाल संजय कुमार की देखरेख में मृतकों का अन्त्येष्टि स्थल पर अन्तिम संस्कार करवाया गया।

तहसील रिपोर्टर अनुज यादव mob:9536226204