लखनऊ की संगीत नाट्य एकेडमी में शनिवार को दो दिवसीय फूड फेस्ट, “नोश” की शुरुआत हुई। इस फेस्ट का नाम लखनऊ की मशहूर कहावत, “नोश फरमाइए” पर आधारित है। कार्यक्रम की शुरुआत यूपी गन्ना विकास मंत्री संजय सिंह गंगवार ने की। इस दौरान उन्होंने स्टॉल पर मौजूद लोगों से बातचीत की। ये फूड फेस्ट 26 फरवरी तक चलेगा।
नोश फूड फेस्ट में लखनऊ के खाने की भरमार है। साथ ही अमृतसरी कुलचे के दीवानों के लिए भी ये फेस्ट अच्छा मौका है। इसके अलावा महाराजा के चिकन को भी देख, लोग खुद को रोक नहीं पाए। ”नोश” में खाने के अलावा, फैशन और स्टाइल से जुड़े हुए स्टॉल भी देखने को मिले। खासकर, स्केच आर्टिस्ट विनय से लोग खुद का स्केच बनवाने को उत्सुक दिखे। साथ ही किड्स जोन में बच्चों ने खूब मजे किए।
कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत वंदना से हुई। इसके बाद पवित्रा प्राची और सैफ की सिंगिंग परफॉरमेंस हुई। तीनों की आवाज सुन, लोग खूब आंनद उठाए। तन्मय ड्रम सर्कल की परफॉरमेंस पर भी खूब तालियां बजीं। लेकिन, शाम की आखिरी परफॉरमेंस ने फेस्ट में मौजूद लोगों पर जादू बिखेर दिया।