पीलीभीत में 2.26 लाख गन्ना किसानों को 16 हजार प्रति हेक्टेयर का होगा लाभ

पीलीभीत में शासन ने गन्ना किसानों को तोहफा देते हुए 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। शासन के इस निर्णय से जिले के 2.26 लाख गन्ना किसानों को 16 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का लाभ मिलेगा। जिले में मौजूदा समय में 1.10 लाख हेक्टेयर में गन्ने का उत्पादन होता है।

शासन ने अभी दो दिन पहले ही गन्ने का भाव 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बढ़ाया है। कुछ किसानों ने इसे लाभकारी भी बताया है। विभाग से जुड़े लोगों की मानें तो इस बढ़ोतरी से किसानों को सीधे तौर पर 16 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का लाभ मिलेगा। नया गन्ना मूल्य अब 370 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। अब तक किसानों को 350 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दिया जा रहा है।

जिला गन्ना अधिकारी डॉ. खुशीराम भार्गव ने बताया कि बढ़े हुए मूल्य का भुगतान किसानों को एरियर के तौर पर किया जाएगा। इसको लेकर दिशा निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है। एरियर कब से मिलेगा, यह स्पष्ट होने के बाद प्रक्रिया को शुरु किया जाएगा।