सोशल मीडिया पर एक ऐसे बच्चे की कहानी वायरल हो रही. जो वीडियो गेम खेलकर लखपति बन गया. 17 साल के बच्चे की कहानी सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामला इंग्लैंड के ब्रिस्टल का है. जहां 17 साल के लड़के मैसन ब्रिस्टा को को ऑनलाइन गेम खेलना बेहद पसंद है. वह गेमिंग में ही अपना करियर बनाना चाहता है. जिसके लिए उसके माता-पिता भी सपोर्ट करते हैं. ऑनलाइन गेम से ही लड़के ने लाखों रुपए कमाए हैं. जिसका किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग तरह – तरह के कमेंट करने लगे. लड़के ने Rec Room नाम के गेम को खेलकर 17 पाउंड यानी 18 लाख रुपए की भारी-भरकम कमाई की. इस गेम में वर्चुअल रूम बना सकते हैं और दुनिया भर के ऑनलाइन गेम खेलने वाले लोगों के साथ जुड़ सकते हैं. जिसमें वर्चुअल दुनिया के लिए कंटेंट क्रिएट किया जाता है. इस गेम में मिले पैसे को लड़के ने पढ़ाई- लिखाई के साथ घूमने टहलने में लगाया. उसने अपने लिए कपड़े और जूते खरीदें. 17 साल के मैसन ब्रिस्टॉ डिस्लेक्सिया की बीमारी से ग्रस्त है. इस बीमारी में पढ़ने में दिक्कत, लिखने और वर्तनी की समस्याओं का कारण बनती है. ये एक तरह की लर्निंग डिसेबिलिटी है. बता दें कि मैसन ब्रिस्टल में अपने 63 वर्षीय पिता एलन ब्रिस्टो, मां नताली ब्रिस्टो (50 वर्षीय) और अपने चार भाई-बहनों के साथ रहता है.