2 महीने बाद आज फारूख और उमर अब्दुल्ला से मिलेंगे नेशनल कॉन्फ्रेंस के 15 नेता

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद नजरबंद किए गए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पार्टी के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला से आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मुलाकात करेंगे। 2 महीने बाद आज इन नेताओं से पार्टी के 15 नेता मुलाकात कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को जम्मू के पार्टी प्रतिनिधिमंडल को दोनों बड़े नेता से मिलने की इजाजत दी है। इसके बाद आज पार्टी के नेताओं से ये लोग मुलाकात करेंगे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता मदन मंटू के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता राणा ने फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात के लिए राज्यपाल सत्यपाल मलिक से अनुमति मांगी थी, जिसके बाद आज उम्मीद है कि इनकी मुलाकात हो जाएगी। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करेंगे।

गौरतलब है कि 4 अगस्त की रात को हिरासत ही दोनों नेताओं को नजरबंद कर लिया गया था। जिसके एक दिन बाद ही केंद्र ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला किया था। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद प्रशासन ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद लोन सहित कश्मीर के अधिकांश राजनीतिक नेतृत्व को भी हिरासत में लिया हुआ। धारा 370 हटाए जाने के 1 महीने बाद अब घाटी में स्थिति सामान्य होने लगी है। स्थिति देखते हुए अब राजनीतिक दलों के नेताओं पर लगाए गए प्रतिबंद्ध भी खत्म किए जा रहे हैं।