76 देशों से आए LU में 1456 आवेदन, पढ़िए रिपोर्ट

LU यानी लखनऊ विश्वविद्यालय को लेकर विदेशी छात्रों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। पिछले सत्र में यहां प्रवेश के लिए जहां 850 विदेशी छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया तो नए सत्र में प्रवेश के लिए करीब 1465 छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए दिलचस्पी दिखाई है।
LU के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि विश्वविद्यालय के अच्छे शैक्षणिक स्तर की वजह से विदेशों में पहचान बढ़ रही है। अलग-अलग कोर्स में विदेशी छात्र प्रवेश के लिए रुचि दिखा रहे हैं।
2019 -20 53
2020 -21 150
2021 -22 370
2022 -23 826
2023 -24 1456
विश्वविद्यालय के फॉरेन स्टूडेंट एडवाइजर प्रो. आरपी सिंह ने बताया कि 76 देशों के 1465 छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन किया है। इनमें अफ्रीकी देशों के छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा है। इसके साथ कजाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया के छात्रों ने भी आवेदन किया है। प्रो. आरपी सिंह ने बताया कि आवेदन करने वाले विदेशी छात्रों की स्क्रीनिंग भी शुरू हो गई है। इसके बाद प्रवेश फाइनल किए जाएंगे। पिछले वर्ष 52 देशों से छात्रों ने प्रवेश किया था। इस साल ये संख्या बढ़कर 76 देशों तक पहुंच गई है।