हरदोई। सोमवार को लखनऊ में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) के मुख्य आयोजन में शामिल होने के लिए हरदाेई में उद्योग लगाने वाले 47 उद्यमी जाएंगे। इन उद्यमियों ने 10 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश उद्योग स्थापित करने में किया है। वहीं, उपायुक्त उद्योग ने बताया कि हरदोई के कुल 111 प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं। इनकी कुल लागत लगभग 4400 करोड़ रुपये है।
जीबीसी को लेकर बताया जा रहा है कि 47 लोगों ने लगभग 4200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उधर, जिला मुख्यालय पर पिहानी रोड पर स्थित एक रिसॉर्ट में भी सोमवार को जीबीसी का आयोजन होगा। इसमें 10 करोड़ रुपये से कम का निवेश करने वाले 66 उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा। इन्होंने करीब 200 करोड़ का निवेश किया है। इस तरह कुल 4400 करोड़ का निवेश हुआ है।
उद्योगों को बढ़ावा देने और निवेशकों को बुलाने के उद्देश्य से गतवर्ष भव्य आयोजन कर एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे। तब के प्रस्ताव अब जमीन पर उतर चुके हैं। व्यापारी व उद्योगपति प्रेरित हों, इसलिए बड़े पैमाने पर जीबीसी का आयोजन किया जा रहा है। शहर में पिहानी रोड पर स्थित रिसॉर्ट में इसका मुख्य आयोजन होगा।
यहां बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर लखनऊ में होने वाले आयोजन का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगाा। डीएम एमपी सिंह के निर्देशन में रविवार को भी आयोजन स्थल पर तैयारियां चलती रहीं। उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार और जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. राम प्रकाश आयोजनों की तैयारियों के लिए रिसॉर्ट में ही पूरे दिन बने रहे।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि हरदोई के कुल 111 प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं। उन्होंने बताया कि आयोजन में सभी जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
हर विधानसभा क्षेत्र में भी होगी जीबीसी
शासन के निर्देश पर हर विधानसभा क्षेत्र में एक एक स्थान पर जीबीसी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लखनऊ में हो रहे मुख्य आयोजन का सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा। बालामऊ विधानसभा क्षेत्र का आयोजन कछौना के ब्लाक सभागार में होगा, जबकि संडीला विधानसभा क्षेत्र का आयोजन संडीला के ब्लाक सभागार में होगा। शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र का आयोजन नालंदा शिक्षण संस्थान में, गोपामऊ का टड़ियावां ब्लाक मुख्यालय पर, सांडी का नगर पालिका कार्यालय के पास एक गेस्ट हाउस में, सवायजपुर का पाली के एक मैरिज लॉन में और बिलग्राम विधानसभा क्षेत्र का आयोजन बिलग्राम के एक मैरिज लाॅन में किया जाएगा।