11 स्कूलों ने दिया प्रेजेंटेशन, स्कूलों के सामने जाम की ड्रोन से होगी निगरानी

छुट्टी के समय जाम की समस्या से निपटने के लिए शहर के 11 प्रमुख स्कूलों ने प्रेजेंटेशन दिया। मंडलायुक्त, JCP और डीएम की मौजूदगी में स्कूलों ने जाम के कारण गिनाए । जयपुरिया की ओर से बताया गया कि डिवाइडर खुला होने के कारण जाम लगता है। सीएमएस गोमती नगर ने बताया कि ठेलों, खोमचों के कारण ट्रैफिक रुकता है। सेंट एग्निस के बाहर अतिक्रमण जा की वजह से जाम लग रहा है। इन समस्याओं को दूर करने के अधिकारियों ने निर्देश दिए।
सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की ओर से बताया गया कि सुबह स्कूल खुलने के समय 7:29 से 7:30 के बीच 10 मिनट तक जाम रहता है। छुट्टी के समय दिन में दो बजे से 2:30 बजे के बीच 15 मिनट अत्यधिक जाम लगता है। स्कूल के तीनों गेट पर 10-10 ट्रैफिक नियंत्रण कर्मचारी तैनात हैं। अभिभावक के वाहन परिसर के भीतर खड़े हो रहे हैं। कक्षा एक से चार तक वैन में स्कूल के भीतर ही बच्चों को बैठाया जा रहा है। प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल के सामने डिवाइडर खुला होने की वजह से जा लगता है। डीएम ने पीडब्ल्यूडी को डिवाइडर बनाने के निर्देश दिए।

सीएमएस गोमती नगर की प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल के पांच गेट हैं। बसों, वैन और अभिभावकों के वाहन अलग अलग गेटों से आते हैं। स्कूल के आसपास ठेले, स्टाल की वजह से छुट्टी के समय जाम लगता है। इस पर मंडलायुक्त रोशन जैकब ने नगर आयुक्त को अवैध वेंडरों को वेंडिंग जोन में स्थानांतरित कराएं।

सीएमएस महानगर की प्रिंसिपल ने बताया कि उनके स्कूल के अधिसंख्य बच्चे मेट्रो से आते हैं। शेष बच्चों के अभिभावकों के वाहन खाली प्लॉट में रुकते हैं। गेट पर बाउंसर, गार्ड तैनात किए गए हैं। आठ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है।

सेंट एग्निस स्टेशन रोड के प्रधानाचार्य ने बताया कि गेट संख्या 3 और 4 पर पर अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या होती है। मंडलायुक्त न नगर निगम को इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।
स्कूल में पंजीकृत छात्रों, उनके आनेजाने के साधनों का विवरण तैयार होगा। इसमें यह भी शामिल होगा कि कितने बच्चे बस, वैन, साइकिल, मेट्रो या पूल वाहन से आ रहे हैं। कितने बच्चे निजी वाहनों या एक अभिभावक के साथ आते हैं। ऐसे कितने बच्चे जो निजी वाहन जैसे स्कूटी या बाइक लेकर आ रहे हैं। इसका डेटा तैयार होगा। यह डेटा जेसीपी की निगरानी में तैयार किया जाएगा। इसे डीसीपी ट्रैफिक को सौंपा जाएगा।

1- कैथेड्रल स्कूल, हजरतगंज,

2- सिटी माण्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड

3- लॉमाटीनियर गर्ल्स कालेज

4- लारेटो कान्वेन्ट स्कूल

5- क्राइस्ट चर्च कालेज, हजरतगंज

6- सिटी माण्टेसरी स्कूल, महानगर

7- लॉमाटीनियर ब्वायज इण्टर कालेज

8-सेठ एमआर जयपुरिया, गोमतीनगर

9- सेंट एग्नीज लॉरेटो स्कूल, स्टेशन रोड

10- सिटी माण्टेसरी स्कूल, विशालखण्ड, गोमतीनगर

11- सिटी माण्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर विस्तार

  • सभी स्कूल कंट्रोल रूम की स्थापना करें, सीसीटीवी के जरिए – ट्रैफिक व्यवस्था ठीक रखें
  • जिनके पास पार्किंग स्थान है वे स्कूल परिसर में वाहनों के रुकने की व्यवस्था कराएं
  • वैन से आने जाने वाले बच्चों को परिसर के भीतर ही बैठाएं या – उतारें, परिसर के स्थान का प्रयोग करें
  • परिसर में जगह नहीं तो गार्ड के जरिए वाहनों को एक कतार में लगवाएं
  • छुट्टी के समय जाम का आकलन करें, अपने प्रयासों से समय को कम करें
  • छुट्टी के समय सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लाउडस्पीकर से निर्देश दें।

स्कूलों के सामने जाम से फिर हुए बेहाल

शुक्रवार दोपहर करीब सवा एक बजे सेंट फ्रांसिस और कैथेड्रल स्कूल में छुट्टी के समय भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान जाम की वजहों की ड्रोन से निगरानी कराई । जो भी वाहन जाम का कारण बन रहे थे उनका नंबर एनाउंस करवाकर चालक न पहुंचने पर क्रेन से गाड़ी हटवा दी। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया तो पुलिस ने अल्टीमेटम देकर दोब गाड़ी सड़क पर खड़ी न करने की चेतावनी दे दी । गाड़ियां ड्रोन से चिन्हित कर ली गई हैं। दोबारा मार्ग अवरुद्ध करने पर चालान करने की बात कही गई।