UP CM आवास से चोरी हुए 100 गमले, तंज कस अखिलेश यादव बोले- थोड़ा ‘इनवेस्टमेंट’ सुरक्षा पर भी करें

उत्तर प्रदेश में 10 से 12 फरवरी के बीच ‘यूपी ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट’ का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में लखनऊ को संवारने का काम हो रहा है। इसके लिए लखनऊ में मुख्‍यमंत्री आवास से इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान (आईजीपी) तक फूल सजाए जा रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि सीएम आवास के सामने से फूल के 100 गमले चोरी हो गए।

बता दें कि गमलों के गायब होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है। एक ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, “माननीय से निवेदन है कि थोड़ा ‘इनवेस्टमेंट’ सुरक्षा पर भी करें। मुख्यमंत्री जी के आवास से फूलों के गमले चोरी होने की ख़बर उच्च सुरक्षा क्षेत्र के लिए शोभनीय नहीं। माननीय से आग्रह है विविध रंगों के फूलों को भी बचाइए और विविधता की सुगंध को भी।” गौरतलब है कि सीएम आवास से फूल के गमले गायब होने से समिट की तैयारियों में लगे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर नगर निगम से दो लोगों को पकड़ा और उनसे पूछताछ कर रही है। इतना ही नहीं समिट पर योगी आदित्यनाथ की निगरानी के चलते गमलों के चोरी होने और उसकी सुरक्षा के लिए एक टीम बनाई गई है ताकि चोरों से निपटा जा सके।