100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ कदम की दूरी पर ‘रेड 2’, जानिए ‘केसरी 2’ और अन्य का हाल

बॉक्स ऑफिस पर इस समय बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्म एक दूसरे के आमने-सामने है। कमाई के मामले में अजय देवगन की ‘रेड 2’ सबसे आगे है। दूसरे नंबर पर हॉलीवुड फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ है। तीसरे स्थान पर अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’। सबसे कम कमाई संजय दत्त की द भूतनी ने गुरुवार को की है। जानते हैं इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया…

गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘रेड 2’ ने 5.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बुधवार की तुलना में फिल्म की कमाई में बढ़त हासिल हुई है। इसके कुल कलेक्शन की बात करें तो अब तक फिल्म ने 96.11 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस 3.89 करोड़ की दूरी पर है। उम्मीद है कि शुक्रवार को यह आंकड़ा फिल्म पार कर जाएगी। वहीं हॉलीवुड फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रहा है। फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बॉक्स ऑफिस पर अब तक इसने 18.54 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके अलावा अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ की कमाई में लगातार गिरावट जारी है। फिल्म ने गुरुवार को 61 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसने अब तक कुल 83.21 करोड़ का कारोबार किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है। और संजय दत्त, मौनी रॉय और पलक तिवारी की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म ‘द भूतनी’ की हालत पहले दिन से ही खराब है। 65 लाख से ओपनिंग करने वाली फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन महज 23 लाख का कारोबार किया। फिल्म की कुल कमाई अब तक केवल 4.76 करोड़ रुपये हुई है।

Leave a Comment