नई दिल्ली। मोदी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन योजना ‘प्रधानमंत्री वय वंदन योजना’ की शुरूआत की है। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने 10 हजार रुपये पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी।
अगर आप सीनियर सीटिजन की श्रेणी में आते हैं और आप हर महीने 10 हजार रुपये पेंशन के तौर पर पाना चाहते हैं तो 31 मार्च से पहले इस स्कीम में निवेश कर लें, क्योंकि यह योजना 31 मार्च से पहले बंद होने जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोदी सरकार ने साल 2017- 18 और 2018- 19 के आम बजट में इसकी घोषणा की गई थी। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को सालाना आठ प्रतिशत का रिटर्न देती है। भारतीय जीवन बीमा निगम इस योजना का संचालन करती है।
सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन योजना ‘ प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (पीएमवीवीवाई)’ के ग्राहकों के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, “इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति को आधार संख्या या फिर आधार सत्यापन की प्रक्रिया की जानकारी देना जरूरी होगा।”