पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज का आज जन्मदिन है, वो 41 साल के हो गए हैं. 17 अक्टूबर, 1980 को सरगोधा में जन्मे हफीज पाकिस्तान के लिए साल 2003 से इंटरनेशनल क्रिकेटर खेल रहे हैं. भले ही ही हफीज की उम्र काफी ज्यादा हो गई है लेकिन ये खिलाड़ी अब भी टी20 क्रिकेट में एक्टिव है और इन्हें पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी जगह दी है. मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट में 10 शतकों की मदद से 3652 रन बनाए हैं. हफीज ने 218 वनडे में 11 शतक ठोके हैं और उनके नाम 6614 रन हैं. वहीं 113 टी20 मैचों में हफीज ने 2429 हैं. हफीज बेहतरीन ऑफ स्पिनर भी हैं और उन्होंने टेस्ट में 53, वनडे में 139 और टी20 में 60 विकेट चटकाए हैं. मोहम्मद हफीज के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनके बारे में पांच दिलचस्प बातें
पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष रमीज राजा से भी मोहम्मद हफीज भिड़ चुके हैं. रमीज राजा ने हफीज को संन्यास की सलाह दी थी जिसके बाद उन्होंने उनके खिलाफ एक इंटरव्यू में बयान दिया था. हफीज ने कहा था कि उनके 12 साल के बेटे की क्रिकेट की समझ रमीज राजा से बेहतर है.
मोहम्मद हफीज और पीसीबी के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहा है. हफीज ने कई बार पीसीबी के फैसलों पर सवाल खड़े किये हैं. हफीज ने शरजील खान, मोहम्मद आमिर की क्रिकेट में वापसी पर सवाल खड़े किये थे. ये दोनों ही खिलाड़ी मैच फिक्सिंग मामले में फंसे थे जिसके बाद हफीज ने ट्वीट कर पीसीबी से पूछा था कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ इनसे अच्छे विकल्प नहीं हैं?
प्रोफेसर के नाम से मशहूर मोहम्मद हफीज ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन 2011 और 2013 में किया था. दोनों ही साल उन्होंने वनडे में 1000 से ज्यादा रन बनाए. यही नहीं साल 2011 में हफीज 10 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते और 2012 में इस खिलाड़ी को पीसीबी ने प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया.
मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तानी टी20 टीम की कप्तानी भी की है. हफीज ने बतौर कप्तान 29 में से 17 मैच जीते हैं और वो पाकिस्तान के सबसे सफल टी20 कप्तान हैं. यही नहीं हफीज पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने 1000 टी20 रन बनाने के साथ-साथ इस फॉर्मेट में 40 विकेट भी झटके. साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद हफीज ने पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ दी थी.
मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान के सबसे ईमानदार क्रिकेटरों में से एक माना जाता है. ये ऑलराउंडर साल 2012 में आईसीसी की ओर से स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड के लिए नामित हुआ था. हफीज पाकिस्तान के इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्हें आईसीसी ने इस अवॉर्ड के लिए नामित किया है. बता दें आमतौर पर पाकिस्तान के क्रिकेटर बॉल टैंपरिंग और मैच फिक्सिंग जैसे संगीन मामलों में फंसते हैं लेकिन हफीज ऐसे नहीं हैं.