मैनपुरी में नौ दिन में पांच बच्चों सहित 10 की मौत

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में लगातार पड़ रही गर्मी लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। रविवार को भी नौ माह के एक बच्चे की बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई। पिछले नौ दिन में जिले में 10 मरीजों की मौत हुई है। इनमें पांच बच्चे शामिल हैं।

पिछले एक महीने से जिले का तापमान 40 डिग्री के आस-पास या इससे अधिक बना हुआ है। इसके चलते अस्पतालों में डायरिया, बुखार, सांस और हार्ट के मरीजों की संख्या बढ़ी है। रविवार को भी जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ देखी गई। यहां 23 मरीज भर्ती कराए गए इनमें से 16 मरीज डायरिया, पेटदर्द, बुखार और सांस की दिक्कत से पीड़ित थे।

एलाऊ थाना क्षेत्र के भांवत निवासी शिवानंद की नौ माह की पुत्री एकता को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन उसका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर रविवार को परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जून महीने में अब तक की बात की जाए तो 10 मरीजों की मौत हुई है। इनमें पांच बच्चे शामिल हैं। ये बच्चे डायरिया के साथ ही बुखार की चपेट में थे। इन मौतों से यह साबित हो रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के इंतजाम कहीं न कहीं प्रभावित हो रहे हैं। इसके चलते मरीजों की लगातार मौत हो रही है। यदि विभाग ने जल्द इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो समस्या और भी बढ़ सकती है।

पिछले तीन दिन में तीन बच्चों की मौत स्वास्थ्य विभाग के सामने सवाल खड़े कर रही है। सात जून को डेरा बंजारा में छह साल के बच्चे की लू के चलते डायरिया की चपेट में आने से मौत हुई। आठ जून को एलाऊ के नगला शोभी निवासी छह माह के बच्चे की बुखार और डायरिया की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं नौ जून को एलाऊ के ही गांव भांवत में बुखार से पीड़ित नौ माह के बच्चे की मौत हो गई।

गर्मी के मौसम में बचाव जरूरी है। सभी चिकित्साधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें बुखार और डायरिया के मरीजों को समय से उपचार दिया जाए। जहां भी मौत हो रही है वहां टीम भेजकर जांच कराई जा रही है।