सिद्धार्थनगर-थाना उसका बाजार व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद के थाना उसका बाजार व थाना चिल्हिया में चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर – थाना उसका बाजार व चिल्हिया क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटनाओ में पंजीकृत मु0अ0सं0 13/2023 धारा 379 IPC व मु0अ0सं0 17/2023 धारा 457/380 IPC थाना उसका बाजार व मु0सं0सं0 174/2022 धारा 457/380 IPC थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थगर के सफल अनावरण हेतु अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था, गठित टीम द्वारा “अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में, अखिलेश वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थाना उसका बाजार पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02-02-2023 को प्राप्त सूचना के आधार पर बृजमनगंज-उसका राजा मार्ग पर एम0के0 ढाबा के पास से समय 20:20 बजे 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के आभूषण, पम्पिंग सेट, मोबाइल व नकद आदि बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
पुलिस टीम की पूछ-ताछ का विवरण-
पुलिस टीम की पूछ-ताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया वे अपने साथियों के साथ मिलकर रेकीकर, बन्द घरों व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करते है । चोरी करने के बाद हमलोग जिला छोड़ देते है व गोरखपुर चले जाते है, वहां मौजमस्ती करते है और चोरी की घटनाओं को कारित करते रहते है । जिससे हम लोगों की रोजी-रोटी चलती है ।
बरामदगी का विवरण-
1-एक अदद मंगलसूत्र (पीली धातु)
2-दो अदद झाला (पीली धातु)
3-दो अदद नथिया (पीली धातु)
4-एक अदद अंगूठी (पीली धातु)
5-चार अदद बिछुआ (सफेद धातु)
6-दो अदद पायल (सफेद धातु)
7-एक अदद हाथ प्लाई (सफेद धातु)
8-दो अदद मोबाइल
9-एक अदद पम्पसेट
10- ₹6850/- रुपये नकद ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. सिराजुद्दीन उर्फ बबलू पुत्र ओवैदुर रहमान निवासी बर्डपुर नं0 09 टोला गोसाईगंज थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
  2. रिंकू उर्फ छोटले पुत्र छेदीलाल निवासी महनी महला थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
  3. रामनयन पुत्र गरीब निवासी खजुरिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।