प्रयागराज-थाना मांडा पुलिस द्वारा 260 प्लास्टिक के जरकीन मे 12580 ली0 अपमिस्रित स्प्रिट देशी शराब (कीमत लगभग 38 लाख) के साथ 02 अभियुक्त गण गिरफ्तार


प्रयागराज- पुलिस उपमहानीरिक्षक/बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के अपराध व अपराधियों के बिरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मेजा डा0 भीम कुमार गौतम के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक थाना मांडा अवन कुमार दीक्षित द्वारा गठित टीम उ0नि0 जितेंद्र कुमार यादव आदि के सांथ मिलकर दि0, 03/08/2021 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम बकुलिया थाना मांडा प्रयागराज से दबिस देकर अभियुक्त गण धीरेंद्र कुमार यादव पुत्र स्व0 इंद्रबहादुर् यादव उम्र 24 वर्ष, रविंद्र कुमार यादव पुत्र स्व0 इंद्रबहादुर् यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बकुलिया थाना मांडा प्रयागराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 260 प्लास्टिक के कैन मे 12580 ली0 अपमिस्रित देशी अबैध शराब (कीमत लगभग 38 लाख रुपये), एक बोरी यूरिया खाद, 39 प्लास्टिक की शीशी, 70 लेबल, 312 रैपर व 01 ट्रैक्टर UP70FQ0749 n0 पावर ट्रैक n0 434 ट्राली सहित बरामद कर दि0, 03/08/2021 को समय करीब 20:45 बजे बरामद कर ट्रैक्टर उपरोक्त को 207 एम बी एक्ट मे सीज किया गया गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त गण के बिरुद्ध मु0अ0नि0 268/21 धारा 60 , 60क आबकारी अ0नि0 272,273,419,420,467,468,471 भा0द0बि0 व 54/63 एक्ट बनाम उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त गण, गोविंद जैसवाल प्रेमशंकर जैसवाल निवासी कोठरा थाना जिगना मिर्जापुर व राकेश यादव पुत्र राजबहादुर यादव निवासी ग्राम मांडा रोड टिकरी थाना मांडा प्रयागराज को पंजीकृत किया गया, ज्ञात रहे कि अंतर्जनपदीय शराब का मुख्य सरगना गोविंद जैसवाल पुत्र प्रेमशंकर ग्राम कोठरा थाना जिगना मिर्जापुर का निवासी है
जिसके कहने पर प्रयागराज के यमुनापार का क्षेत्र, मिर्जापुर व सोनभद्र के सरकारी ठेकों की दुकानों पर प्लास्टिक की शीशियों मे नकली लेबल, व रैपर लगाकर अबैध शराब की सप्लाई किया जाता है l
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858