अभिनेत्री पलक तिवारी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर चर्चाओं में बनी हैं। फिल्म में पलक की एक्टिंग को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इंडस्ट्री में अपनी पहचान में बनाने में जुटीं पलक तिवारी पर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी होने के नाते नेपोटिज्म के आरोप भी लगते रहे हैं। उन्हें भी इस बहस का कई बार सामना करना पड़ता है। हालांकि, पलक ने हमेशा से ही नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है। उनका मानना है कि इंटरनेट की दुनिया में लोग काफी कठोर होते हैं और वो ट्रोल करते हैं, लेकिन हमारा काम है कि अपने माता-पिता की विरासत को बनाए रखना। फिल्मफेयर के साथ हालिया बातचीत के दौरान जब पलक तिवारी से उनके समकक्ष कलाकार अनन्या पांडे, खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान और जुनैद खान जैसे स्टारकिड्स को अपने फिल्मी घराने से आने के कारण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, इसको लेकर सवाल किया गया। तब पलक तिवारी ने जवाब देते हुए कहा, “इंटरनेट पर लोग स्टार किड्स के मामले में थोड़ा निर्दयी हैं। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि इसके साथ एक जिम्मेदारी भी होती है। लोग हमारे पैरेंट्स को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं, क्योंकि वो उनको देखकर बड़े हुए हैं। वो उनसे प्यार करते हैं। मुझे पता है कि प्रेरणा के किरदार ने लोगों को प्यार का मतलब सिखाया है। वो श्वेता तिवारी को लेकर इतना अधिक जुड़ चुके हैं, इतना अधिक सुरक्षात्मक हैं कि जब वो मुझे उनकी बेटी के रूप में एक्टिंग में देखते हैं, तो सोचते हैं कि वह कभी भी उससे मेल नहीं खाएगी। ये सिर्फ लोगों का हमारे माता-पिता को लेकर लगाव और प्यार है।”
‘हम कभी भी अपने माता-पिता की बराबरी नहीं करना चाहते’, नेपोटिज्म के आरोपों पर पलक ने दिया जवाब
