सलमान खान का अगला कदम क्या राजनीति की तरफ बढ़ सकता है? इस बार मुंबई के तमाम ईद मिलन समारोहों में इस पर खूब चर्चा हुई। उधर, रिलीज के चौथे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई निर्देशक ए आर मुरुगादॉस की फिल्म ‘सिकंदर’ ने भी सलमान के इस नए कदम की चर्चाओं को बल दिया है। फिल्म ‘सिकंदर’ के फ्लॉप हो जाने के पूरे आसार बन चुके हैं और हो सकता है कि अब सलमान खान को लेकर अगली किसी फिल्म का एलान भी जल्दी न हो।
सलमान के लिए ये पहला मौका है जब रिलीज के तीसरे-चौथे दिन से ही उनकी फिल्म सिनेमाघरों से उतारी जा रही है और उसकी जगह दूसरी फिल्मों के शोज लगाए जा रहे हैं। मुंबई के कई सिनेमाघरों से ‘सिकंदर’ को हटाकर ‘डिप्लोमैट’ और ‘एल 2 एम्पुरान’ दिखाई जा रही है। करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बनी निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले तीन दिनों में सिर्फ 74.50 करोड़ रुपये कमाए। रिलीज के चौथे दिन ही फिल्म का कलेक्शन करीब 50 फीसदी गिरा है और बुधवार रात 10 बजे तक फिल्म सिर्फ 9.75 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।
दो साल पहले दिवाली पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ भी अपने बजट के बराबर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर सकी थी। नतीजतन यशराज फिलम्स के स्पाई यूनिवर्स में प्रस्तावित सलमान खान की शाहरुख खान के साथ निर्माणाधीन फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई। यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स में सलमान खान के किरदार टाइगर का आगे क्या होने वाला है, फिलहाल इसके बारे में कोई बात नहीं कर रहा। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि इस स्पाई यूनिवर्स की दोनों निर्माणाधीन फिल्मों ‘वॉर 2’ और ‘अल्फा’ में सलमान का कैमियो नहीं है।
जानकारों की मानें तो सलमान खान की फिल्में न चलने की मुख्य वजह इन फिल्मों में सलमान खान के लचर अभिनय के साथ साथ फिल्म के तमाम दृश्यों में उनके डुप्लीकेट की मौजूदगी को भी ठहराया जा रहा है। ये बात अब मुंबई फिल्म जगत मे किसी से छुपी नहीं है कि सलमान खान की फिल्मों में बीते कुछ साल से उनकी जगह उनके डुप्लीकेट को लेकर शूटिंग की जा रही है। सलमान इन फिल्मों के दृश्यों में बस वहीं नजर आते हैं, जहां उनका चेहरा दिखना जरूरी हो। कुछ फिल्मों के स्पेशल अपीयरेंस तो उनके डुप्लीकेट ने ही शूट किए, जबकि फिल्म में नाम सलमान खान का गया। ऐसी एक फिल्म आनंद एल राय की ‘जीरो’ भी बताई जाती है। इस बीच मुंबई फिल्म जगत में नई चर्चा ये है कि सलमान खान की हाल के दिनों में कुछ सियासी नेताओं से बात हुई है और वे राजनीति में सलमान की जगह टटोलने की कोशिश कर रहे हैं। इस बारे में हालांकि सलमान खान ने अभी कुछ कहा नहीं लेकिन फिल्म ‘सिकंदर’ के एक संवाद, “पीएम सीएम का तो पता नहीं लेकिन इतनी पॉपुलैरिटी तो है कि एमपी एमएलए बन सकता हूं!” को लेकर भी लोग अपनी तरफ से ऐसे कयास लगा रहे हैं। सलमान खान पर उनके करीबियों का दबाव भी रहा है कि वह बांद्रा में सुनील दत्त और बाबा सिद्दीकी की राजनीति को आगे बढ़ाएं। अतीत में वह कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू टंडन का प्रचार करने उत्तर प्रदेश के उन्नाव तक जा चुके हैं।