समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि यह सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार बन चुकी है. हर विभाग में खुलकर लूट और भ्रष्टाचार हो रहा है. सरकार के नेता और अधिकारी जनता के पैसे का खुलेआम दुरुपयोग कर रहे हैं.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन, धान और गेहूं खरीद, इन्वेस्ट यूपी, एक्सप्रेस-वे निर्माण कोई भी क्षेत्र बीजेपी के भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है. जल जीवन मिशन के तहत जो पानी की टंकियां और पाइपलाइनें लगाई गई हैं, वे टेस्टिंग के दौरान ही फट रही हैं. लखीमपुर खीरी और उन्नाव जैसे जिलों में करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकियां और पाइप लाइनें नाकाम हो गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब भ्रष्टाचार का नतीजा है, जो हर गली और गांव में दिख रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावे खोखले हैं. धान और गेहूं खरीद में भी घोटाले हो रहे हैं. सिद्धार्थनगर जिले समेत कई इलाकों में बिना फसल खरीदे ही भुगतान कर दिया गया. उन्होंने दावा किया कि इन्वेस्ट यूपी में भी जमकर कमीशनखोरी चल रही है. सरकारी अधिकारी निवेशकों से इंसेंटिव दिलवाने के नाम पर मोटा कमीशन ले रहे हैं, जो ऊपर से नीचे तक बंट रहा है.