यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने दो सीटों पर जीत हासिल की। जिसमें मैनपुरी की करहल तो दूसरी सीट कानपुर की सीसामऊ सीट शामिल हैं। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब समाजवादी पार्टी ने चुनावी जीत का श्रेय पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के अलावा किसी और लोकप्रियता को दिया है। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को जारी ताजा बुलेटिन में करहल विधानसभा उपचुनाव में अपनी जीत का श्रेय मैनपुरी से सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को दिया है। पार्टी के मुखपत्र में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डिंपल ने करहल उपचुनाव में राजनीतिक परिपक्वता की मिसाल कायम की, पार्टी के प्रचार की कमान संभाली, निर्वाचन क्षेत्र में डेरा डाला और उनकी लोकप्रियता और विशेष रणनीतिक कौशल ने भाजपा सरकार की चालों को हरा दिया। बता दें, अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव ने पिछले महीने करहल से उपचुनाव जीता था, जो मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।