डबलिन के द विलेज क्रिकेट ग्राउंड पर आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 124 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 304 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 200 का स्कोर भी पार नहीं कर पाई और 34.1 ओवर में 179 पर ऑल-आउट हो गई. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के पास बैरी मैक्कार्थी और जॉर्ज डॉकरेल की गेंदों का कोई जवाब नहीं था. सात कैरेबियन खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.
आयरलैंड ने पहली बार किया ऐसा
वनडे इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब आयरलैंड ने किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ 100 या उससे अधिक रनों के अंतर से मुकाबला जीता हो. आयरलैंड कभी ऐसा नहीं कर पाई थी. यह आयरलैंड की चौथी सबसे बड़ी जीत है. रनों के लिहाज से आयरलैंड की वनडे में सबसे बड़ी जीत यूएई के खिलाफ आई थी, जब 2018 में उन्होंने 226 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरी सबसे बड़ी जीत भी यूएई के खिलाफ ही आई थी. 2023 में उन्होंने यूएई को 138 रनों से हराया था. वहीं 2011 में आयरिश टीम ने कनाडाई टीम को 133 रनों से हराया था. यह आयरलैंड की तीसरी सबसे बड़ी जीत है. किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ आयरलैंड की इससे पहले सबसे बड़ी जीत बांग्लादेश के खिलाफ आई थी, जब उन्होंने 2007 में 74 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं यह आयरलैंड के वनडे इतिहास का केवल छठा मौका था, जब टीम 100 या उससे अधिक रनों के अंतर से जीतने में सफल हुई हो.