लखनऊ:नितेश मौर्य एवं प्रिया मौर्य हत्याकांड की केंद्र एवं प्रदेश सरकार से सीबीसीआईडी की जाँच के लिए मांग पत्र देगी- गिरीश कुशवाहा

लखनऊ,(द दस्तक 24 न्यूज़) 05 अक्टूबर 2024 कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन नितेश मौर्य हत्याकांड एवं प्रिया देवी मौर्य आत्म हत्याकांड को लेकर समाज में व्याप्त भाजपा सरकार के समाज के नेताओं की घटिया मानसिकता को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेज कर दोनों दर्दनाक हत्याकांड की दोनों परिजनों की मांग पर एसोसिएशन सीबीसीआईडी की जांच की मांग हेतु ज्ञापन देगा।

मालूम हो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एवं बनारस मंडल में समाज के युवा एवं नवयुवती छात्रा के साथ दर्दनाक कांड की जितनी भी निंदा की जाए बनारस एवं प्रयागराज मंडल के आला अफसरो की  उतनी कम है यह उद्गार गिरीश चंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन ने बनारस हत्याकांड एवं फतेहपुर छात्र आत्महत्या कांड को लेकर के गंभीरता से कहा महाराज जी की कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने के  में ऐसा कौन सरकार में दबंग  एवं प्रशासन में दबंग है जो मुख्यमंत्री जी की कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा है जिसकी जानकारी एसोसिएशन भारत सरकार के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत पत्र लिखकर आवश्यक रूप से दी जाएगी।

श्री कुशवाहा ने स्पष्ट शब्दों में कहा पहले मैं समाज का भक्त हूं उसके बाद में भाजपा का कार्यकर्ता हूं समाज के सम्मान में यदि आवश्यकता पड़ी तो भाजपा को छोड़ सकता हूं पर समाज को नहीं छोड़ सकता समाज ही हमारी धरोहर है उपरोक्त घटनाओं के बाद आकोर्षित श्रीकुशवाहा ने कार्यालय पर 4 अक्टूबर को आहूत बैठक में निर्णय लिए हैं।

श्री कुशवाहा ने प्रयागराज मंडल के जनपद फतेहपुर की खागा तहसील के ब्लॉक विजयीपुर के गांव साहिमपुर के राजीव मौर्य की लड़की प्रिया देवी मौर्य कक्षा इंटर की सरस्वती बल मंदिर इंटर कॉलेज शहजादपुर खागा जनपद फतेहपुर की छात्रा की स्कूल के प्रधानाचार्य राज कपूर सिंह एवं स्कूल का वाहन चालक चर्चित शिवशरण उर्फ मामा अक्सर प्रिया देवी मौर्य को आए दिन बुरी नीयत से प्रताड़ित करते थे 25 सितंबर को सीमा उस समय पार हो गई जब राज कपूर प्रधानाचार्य ने वाहन चालक शिव शरण सिंह की उपस्थिति में प्रिया देवी मौर्य को क्लास रूम के घंटा 5 में ऑफिस बुलाकर इतना प्रताड़ित किया बुरी नजर से कि उपरोक्त छात्र ने विद्यालय की तीन मंजिल बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान दे दी परंतु प्रयागराज मंडल का शासन एवं प्रशासन एक सत्ता पक्ष के नेता के दबाव में आज तक प्रधानाचार्य राज कपूर की गिरफ्तारी नहीं कर सका है और ना ही मुख्यमंत्री योगी जी  जिस विद्यालय में छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें और अत्याचार हो रहा हो  ऐसे विद्यालय की मान्यता समाप्त कर विद्यालय को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर भी नहीं चल पा रहे हैं।

बल्कि फतेहपुर का प्रशासन उल्टे राजू मौर्य को धमका रहा है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश में समाज की बालिका के साथ किए गए अत्याचार एवं उत्पीड़न के बाद आत्महत्या कांड को लेकर सरकार के प्रति कोष व्याप्त है।

वाराणसी मंडल मुख्यालय पर कैलाश मौर्य निवासी ग्राम दानूपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी के युवा पुत्र नितेश मौर्य को उत्तर प्रदेश सरकार के एक चर्चित मंत्री के ड्राइवर ने बुलाकर 20 सितंबर को उत्तर प्रदेश के चर्चित मंत्री के ड्राइवर संजय गौड़ एवं सुनील गौड़ संदीप गौड़ अनिल गौड़ प्रदुमगढ़ ने नितेश मौर्य को बुलाकर पहले जिंदा में ही एक पैर काट दिया और उसके बाद में पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मार डाला उपरोक्त हत्याकांड की रिपोर्ट शिवपुर थाने में दर्ज है परंतु संजय गौड़ को छोड़कर बाकी अभी किसी भी अभियुक्त को शिवपुर थाना की पुलिस तथा कथित सरकार के एक मंत्री के दबाव में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है बल्कि उपरोक्त हत्याकांड को उपरोक्त मंत्री के दबाव में जिला प्रशासन आत्माहत्या में परिवर्तन करना चाहता है जिसको लेकर समाज के लोगों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है।

उपरोक्त घटनाओ को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य उपरोक्त दोनों घटनाओं में पहुंचकर परिवार के लोगों से मिलकर समाज के लोगों को आश्वासन न्याय दिलाने का दिया है।

स्मरण रहे एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीनानाथ कुशवाहा पूर्व विधायक ने कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी समाज के कई नेता भाजपा में राज्यसभा सांसद एवं सांसद, उप मुख्यमंत्री, सदस्य विधान परिषद,सदस्य विधायक, एवं सरकार की संस्थाओं में, आयोग में महत्वपूर्ण पदों पर बैठकर सत्ता की मलाई चाट रहे हैं परंतु कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी समाज ने भाजपा की सरकार को केंद्र एवं प्रदेश में बनाने के लिए 14 पर्सेंट वोट देकर सरकार बनाकर ऐसे  समाज विरोधी नेताओं को मलाई तो चटवा रही है परंतु समाज के बदौलत उपरोक्त पदों पर बैठकर यह लोग समाज की उपेक्षा कर रहे हैं जब कि डॉक्टर प्रियंका मौर्य सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश शासन प्रियंका मौर्य के आवास पहुंचकर हाल-चाल तो लिया है बाकी सब को सत्ता की मलाई चाटने वाले उपरोक्त नेताओं के पास बनारस एवं फतेहपुर कांड में पीड़ित परिवार के आंसू पोछने एवं न्याय दिलानेके लिए समय तक नहीं है। 

बनारस एवं फतेहपुर कांड को लेकर उत्तर प्रदेश में आकोर्षीत 14% मतदाता कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी समाज की दर्दनाक पीड़ा को कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन भारत सरकार के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजकर यथा स्थिति से अवगत कराएगा साथ ही साथ बनारस एवं फतेहपुर उपरोक्त कांड की सीबीसीआईडी की जांच की मांग करेगा यदि फिर भी केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने मांग पत्र को गंभीरता से नहीं लिया तो समाज को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक एसोसिएशन आंदोलन करेगा।

उपरोक्त प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश इकाई के नो मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष दीनानाथ कुशवाहा ने कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन की 15 नवंबर को राजधानी मुख्यालय पर एसोसिएशन के पदाधिकारीयों  की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है जिसमें समाज को न्याय दिलाने के लिए चर्चा की जाएगी यह बैठक गैर राजनीतिक है इस बैठक में एसोसिएशन से जुड़े सभी पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है।

Leave a Comment