लखनऊ:(द दस्तक 24 न्यूज़) कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के तत्वाधान में 11 अप्रैल को ज्योतिबा राव फुले जयंती समता मूलक चौराहा 1090 लखनऊ में मनाई जाएगी।
महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती को हर्षो उल्लास के साथ बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा एवं प्रदेश अध्यक्ष विमल कुमार शाक्य ने समाज के सभी कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी से एकजुट होकर जयंती मनाने की अपील की है।
प्रदेश मुख्य महासचिव एसपी मौर्य ने समाज के सभी लोगों को 11 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे क्षमता मूलक चौराहा 1090 पहुंचकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है यह जानकारी केदारनाथ सैनी प्रदेश कोषाध्यक्ष ने समाज के सभी प्रभुत्व वर्ग के साथियों को दी है।
आप सभी प्रातः 9:बजे उपरोक्त जयंती के शुभ अवसर पर सादर आमंत्रित हैं।