रायबरेली: दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने शनिवार को दूसरे पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके घायलों का मेडिकल कराया
ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के बिक़ई गांव में बीते 6 जून को दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने शनिवार को दूसरे पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके घायलों का मेडिकल कराया है।गौरतलब है कि बीते 6 जून को गांव निवासी मो वसीम का पड़ोस के ही रिजवान से विवाद हो गया था जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी और चार लोग घायल भी हुए थे, जिसमें एक पक्ष से वसीम व उनके भाई फहीम भी घायल हो गए थे लेकिन घायल पक्ष अस्पताल में इलाज कराने के चलते कोतवाली में तहरीर नहीं दे पाये थे, शनिवार को वसीम द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और घायलों का मेडिकल कराया है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके घायलों का मेडिकल कराया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।