रायबरेली -थुलरई में 15 मौतों से गांव में दहशत

डलमऊ रायबरेली – विकास खंड दीन शाह गौरा की थुलरई गांव में पिछले एक पखवाड़े से एक के बाद एक हुई 15 मौतों से गांव में दहशत फैल गया जुखाम बुखार से इंफेक्शन की शुरुआत हुई और सांस लेने में तकलीफ के बाद मौत हो जाती है ऐसे कई मामले संज्ञान में आए हैं इतनी तादाद में हुई मौतों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ना किसी की जांच की गई और ना ही गांव की फागिंग कराई गई गुरुवार को अचानक गांव में तीन अर्थियां एक साथ उठने से तहसील प्रशासन हरकत में आ गया और मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है मृतकों में शामिल द्वारका अग्रहरी और सुरेंद्र मिश्र की मौत तो हॉस्पिटल से आने के बाद हुई जबकि सुरेंद्र मिश्र कई दिन ऑक्सीजन पर भी रहे बाकी लोगों की मौत घर पर हुई गांव के 50 फ़ीसदी से अधिक लोग जुखाम और बुखार से पीड़ित हैं देर रात गांव में पूर्व बीएसए रामेश्वर त्रिपाठी व उनकी बहू को इसी तरह की दिक्कत हुई उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों की जान नहीं बच सकी एक ही घर से दो अर्थी उठी तो गांव वाले सहम गए गांव में दहशत का माहौल है लोग डरे हुए हैं गुरुवार दोपहर को नायब तहसीलदार डलमऊ शिव प्रकाश गुप्ता व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों की जांच पड़ताल की उप जिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मौके पर नायब तहसीलदार व स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगा दिया गया है गांव में लोगों की जांच की जा रही है जो भी सुविधाएं हैं मुहैया कराई जा रहे हैं ब्लॉक के कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई व फागिंग का कार्य भी कराने के निर्देश दिए गए हैं