रायपुर:- ट्रक चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार खरीदने वाला भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

तिल्दा नेवरा :- नेवरा थाना के अंतर्गत ग्राम कोहका से ट्रक चोरी करने वाले महाराष्ट्र के 2 आरोपियों के साथ – साथ चोरी का ट्रक खरीदने वाले सहित कुल 3 अंतर्राज्यीय आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपियों ने उक्त ट्रक के सभी पुर्जो को अलग – अलग कर दिया था । जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है । इसके साथ ही आरोपियों के पास से 8 लाख 35 हजार रुपए नकद जब्त किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सारागांव निवासी प्रार्थी राम जी तिवारी ने थाना नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ट्रांसपोटिंग का कार्य करता है । 25 सितंबर 2021 को प्रार्थी के पुत्र अभिषेक तिवारी के नाम पर पंजीकृत 14 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमजे 6484 को ट्रक चालक मुरा निवासी मोहित गायकवाड़ ग्राम कोहका के धान फड़ 1 नंबर से धान भरकर ग्राम दोंदेकला विश्र्वभारती राईस मील लेकर जाने के लिए निकला था । ग्राम कोहका धान फड़ में लोडिंग बंद रहने से दिन में वह गेट नंबर 1 के पास ट्रक को लॉक कर खडा करने के बाद चाबी लेकर आपने गांव मुरा चला गया था । मोहित 27 सितंबर को कोहका धान फड़ पहुंचा लेकिन वहाँ ट्रक नहीं था । इसकी जानकारी मिलने पर मै भी ग्राम कोहका आया । सभी लोगों ने आसपास तलाश की लेकिन ट्रक का पता नहीं चला । इस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना नेवरा में अपराध पंजीबद्ध करवाया । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एंव थाना नेवरा की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही ट्रक चालक और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की । वहीं घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेजों का अवलोकन करते हुए अज्ञात आरोपी ट्रक को चोरी कर जिस मार्ग से ले गया था उस मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेजों का लगातार अवलोकन किया गया फुटेज के तकनीकी विश्लेषण से अज्ञात आरोपी की गुरूमुख सिंह उर्फ बिल्ला के रूप में पहचान करने में सफलता मिली इसके साथ ही आरोपी के महाराष्ट्र के नासिक मे होना पाया गया । इस पर सायबर सेल के उपनिरीक्षक अमित कश्यप के नेतृत्व मे 5 सदस्यीय टीम नासिक रवाना हुई, जहां से आरोपी गुरूमुख सिंह उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया गया ।

अलग – अलग कर दिए थे ट्रक के पुर्जे :-
पुछताछ मे मुख्य आरोपी गुरुमुख सिंह उर्फ बिल्ला ने बताया गया कि वह नासिक में ट्रांसपोटिंग का कार्य करता है । वह अपने चालक बलजीत सिंह उर्फ सोनू के साथ ईनोवा वाहन में रायपुर आया था मौका पाकर उक्त ट्रक को चोरी किया और उसमें लगे जीपीएस को तोड़कर फेक दिया । उसके बाद चोरी ट्रक को धुले निवासी कबाडी मोहम्मद इलियास अहमद के पास बेच दिया । इस बीच चोरी का ट्रक खरीदने वाले आरोपी मोहम्मद इलियास अहमद ने ट्रक को काटकर व खोलकर अलग- अलग कर दिया था । आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से 15 लाख रुपए कीमत की ट्रक को अलग – अलग भाग में जब्त किया गया । इसके साथ ही नगदी 8,35,000 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक एम एच 46 एडी 2087 को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

कार से आए थे रायपुर : – पूछताछ में आरोपी गुरुमुख सिंह उर्फ बिल्ला ने अपने साथी बलजीत सिंह उर्फ सोनू के साथ मिलकर उक्त ट्रक को चोरी करना तथा मोहम्मद इलियास अहमद नामक कबाडी के पास बेचे जाने की जानकारी दी । इस पर टीम ने बलजीत सिंह उर्फ सोनू तथा मोहम्मद इलियास अहमद को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्राजिट रिमांड पर रायपुर लाकर उनके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही में सायबर सेल से उपनिरीक्षक अमित कश्यप , , प्रधान आरक्षक आशीष त्रिवेदी , आरक्षक तुकेश निषाद , राकेश पांडेय , राहुल गौतम , लक्ष्मीनारायण साहु , धनेश्वर साहु , तथा नेवरा से सउनि रमेश शर्मा एंव आरक्षण जितेंद्र साहु की महत्वपूर्ण भूमिका रही है