बिहार : प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटी भाजपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. यह यात्रा न केवल राज्य में बुनियादी ढांचे की विकास योजनाओं को दिखाने के लिए है, बल्कि आगामी चुनावी चुनौतियों से पहले एनडीए की राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास भी है. प्रधानमंत्री इस दौरान पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, औरंगाबाद के नवीनगर में देश के दूसरे सबसे बड़े एनटीपीसी विद्युत संयंत्र का शिलान्यास करेंगे और रोहतास जिले के विक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्य सरकार और भाजपा ने इस दौरे को विकास और जनसंवाद का प्रतीक बनाने के लिए व्यापक प्रशासनिक और सांगठनिक तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Leave a Comment