संवाददाता अंकित यादव
बाराबंकी।रविवार को देवा मेला आडोटोरियम में आयोजित सेवानिवृत्त होमगार्ड्स विदाई समारोह में जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने उनकी मायूसी को देखकर सरकार से मांग करते हुए कहा कि होमगार्ड जवानों के सेवानिवृत्त होने पर रोजगार हेतु उन्हें सरकार द्वारा कुछ ना कुछ धन अवश्य उपलब्ध कराया जाए जिससे वे सेवानिवृत्त होने के बाद कोई धंधा कर सके। आए दिन तमाम होमगार्ड जवान सेवानिवृत्त होकर बेरोजगार हो रहे हैं जिनके पास रोजी-रोटी चलाने के लिए कोई साधन नहीं है ऐसे में इनकी ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं ।ईश्वर न करें किसी के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो परन्तु यदि होमगार्ड के साथ कोई अनहोनी होती है तो बीमा राशि 5 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की जाए। इसी क्रम में कंपनी कमांडर कृष्ण कुमार यादव ने सेवानिवृत्त होमगार्ड ज्वाला प्रसाद एवं जगदीश प्रसाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके ड्यूटी कार्यकाल की बेदाग छवि हमें कभी नहीं भूलेगी ।प्लाटून कमांडर अमरीष कुमार वर्मा ने कहा कि एक तरफ हमें दुःख है कि आज हमारे कंपनी से 2 जवान सेवानिवृत्त हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर हमें इनके बेदाग कार्यकाल को देखकर खुशी भी प्राप्त होती है। इन्हीं दोनों जवानों को देखकर हम सबको सीख लेनी चाहिए।विदाई समारोह अवसर पर देवा कंपनी के होमगार्ड जवानों द्वारा दोनों सेवानिवृत्तन जवानों को कुर्सी मेज सेट ,दैनिक उपयोगी बर्तन टिफिन, तश्तरी ,गिलास ,जग चम्मच एवं धार्मिक पुस्तकें व अंग वस्त्र देकर फूल मालाओं से स्वागत कर उनकी विदाई की गई। इस अवसर पर देवा कोतवाली हेड मुहर्रिर रुपेंद्र कुमार विश्वकर्मा, होमगार्ड बृजेंद्र वर्मा, उमाकांत मिश्रा, विचित्र कुमार वर्मा, रामानंद चौहान, करतार सिंह, रामदत्त वर्मा ,कैलाश चंद, रमेश चंद वर्मा ,केशव राम यादव, रमापति राम यादव ,महेश प्रसाद यादव ,नागेंद्र नाथ, धनीराम, राजेंद्र प्रसाद यादव ,शिवराज यादव, राजेश कुमार रावत, संतराम रावत ,रामसेवक यादव, लाल बहादुर रावत, अखिलेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव एवं कोतवाली ड्राइवर तूफेल अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।