बरेली – 1 दिन की प्रधानाध्यापक बनी कक्षा 6 की छात्रा माही प्रजापति ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से फोन पर बात कर स्कूल की समस्याओं के बारे में बताया।

आँवला – क्यारा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कांधरपुर में प्रधानाध्यापिका शबीना परवीन द्वारा कक्षा 6 की छात्रा माही प्रजापति को हेड टीचर बनाया गया। माही ने चार्ज संभालते ही प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की बैठक ली और कहा गर छोटे बच्चों की बुनियादी शिक्षा अच्छी होगी तो ही बच्चे आगे बढ़ेंगे उसके बाद कुछ अभिभावकों से बात की और कहा वह लड़के लड़कियों में समान व्यवहार करें।
इसके पश्चात माही प्रजापति ने खंड शिक्षा अधिकारी से फोन पर वार्ता कर इस स्कूल की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
साथ ही माही ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की और कहा स्कूल में के लगातार ताले टूट रहे हैं। आप यहां चौकीदार की व्यवस्था कराएं साथ ही विद्यालय में हो रहे कायाकल्प का निरीक्षण कर विद्यालय में क्यारी बनवाने का मार्गदर्शन किया। माही की प्रधानाध्यापिका शबीना परवीन ने डायरी और शैक्षिक सामग्री देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मानवेंद्र, मोहन, रेखा रानी, रश्मि राठौर, अंजू जौहरी व शारदा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा