बरेली-राशन डीलर ने दिया कम राशन, कार्ड धारक ने कर दी शिकायत

बरेली/यूपी-:–पूर्ति निरीक्षक आंवला के भ्रष्टाचार की शिकायतें निरंतर बढ़ती जा रही हैं अब नई शिकायत आंवला तहसील की नगर पंचायत बिशारतगंज से आई है । इस शिकायत में महेश साहू मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी नगर पंचायत बिशारतगंज ने कम राशन वितरण की शिकायत उप जिलाधिकारी आंवला से की है उन्होंने शिकायत की है कि नगर पंचायत बिशारतगंज में 30 से 35 सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान हैं ,जो हर महीने राशन कार्ड धारकों का कम गल्ला देकर शोषण कर रहे हैं । जिस पर पूर्ति निरीक्षक आंवला द्वारा कोटेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और उन्हें पूर्ति निरीक्षक आंवला का पूरा संरक्षण मिल रहा है। कोटेदार मोटा कमीशन पूर्ति निरीक्षक आंवला को देते हैं, जिससे कोटेदारों की किसी भी शिकायत पर कोई अमल नहीं होता है।उन्होंने उप जिला अधिकारी आंवला पारुल तरार से गुहार लगाई है कि जांच कर, शीघ्र अति शीघ्र राशन कार्ड धारकों को कोटेदारों से पूरा गल्ला दिलवाया जाए।