बरेली: आज आदरणीय संजीव अग्रवाल ( सह कोशाध्यक्ष भाजपा ) उत्तर प्रदेश के आनन्द आश्रम स्तिथ कार्यालय पर विवाह योग्य युवक / युवतियों के बॉयोडाटा डिजिटल परिणय पत्रिका ( परिणय बन्धन ) का विमोचन किया गया इस अवसर पर आदरणीय संजीव अग्रवाल जी ने बताया इस कॅरोना काल की परेशानियों को देखते हुए व अभिभावकों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए डिजिटल युग का प्रयोग करते हुए इस पत्रिका का सम्पादन किया गया है इस प्रथम पत्रिका में लगभग 70 बॉयोडाटा व समाज के जनप्रतिनिधियों के सन्देश प्रकाशित किया गया है अरबिंद अग्रवाल ने बताया कि इस पुस्तिका पूरी तरह से निशुल्क प्रकाशन गौकुल अनुसंधान एवं विकास ट्रस्ट के सम्मानित सदस्यों के सहयोग से उत्तर प्रदेश ही नही अन्य राज्यों के रिश्ते एक जगह एकत्र कर इस डिजिटल पत्रिका को लोगों तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुचाया गया है यह पत्रिका का माशिक प्रकाशन होगा अग्रबन्धुओ के प्रतिष्ठानो के विज्ञापन भी निशुल्क प्रकाशित करना तय किया गया है पत्रिका के सयोजक यश अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ इसको डिजाइन किया है इस अवसर पर अग्र समाज के श्री अजय अग्रवाल, अंजय अग्रवाल, रोहित राकेश ,यश अग्रवाल व अन्य लोग उपस्थित रहे l