फर्रुखाबाद :ब्लॉक शमशाबाद ग्राम पंचायत अलियापुर में नहीं बने शौचालय

फर्रुखाबाद : ब्लाक शमशाबाद के ग्राम पंचायत अलियापुर में शौचालयों को लेकर ग्राम प्रधान का लोगों ने विरोध किया । यहां लोगों का कहना है कि शौचालयों के निर्माण के लिए केवल 1 बोरी सीमेंट ही दिया गया और 800 ईट दी गई ,जो कि थर्ड क्वालिटी की होती है । जिससे शौचालय गिरने लगे हैं। कई लाभार्थियों को शौचालय मिल भी नहीं पाया है और खुले में शौच जा रहे हैं । जबकि फर्रुखाबाद भारत स्वच्छ अभियान के अंतर्गत ओडीएफ में लग चुका है। कोई भी बाहर शौच के लिए नहीं जाएगा और लोगों का कहना है सरकार ने 12500 रुपए शौचालय के निर्माण के लिए दिए जाते जो कि यहां तीन चार हजार में ही शौचालय पूरा कर दिया गया है। ग्रामीणों ने विकास को लेकर काफी विरोध किया लोगों का कहना है सरकार की योजनाएं ग्रामीणों तक नहीं पहुंचती हैं ।
अजीत सिंह शाक्य ब्यूरो रिपोर्ट