पीलीभीत :समाजवादी पार्टी, की मासिक बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई

पीलीभीत :समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमें जिला कार्यकारिणी का गठन व पंचायत चुनावों की तैयारियों पर चर्चा हुई।
बैठक में सर्वप्रथम दिग्गज समाजवादी नेता, प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं जनपद पीलीभीत के पूर्व विधायक स्वर्गीय धीरेन्द्र सहाय के चित्र पर पुष्पांजलि कर विशेष रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। श्रीसहाय को विशेष रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कार्यकाल, विकास कार्य, व्यक्तित्व, राजनैतिक, समाजिक विचारधारा, संघर्ष एवं दर्शन को याद किया गया। समाजवादी पार्टी की स्थापना के समय उनके योगदान पर चर्चा करते हुए उनहे महान एवं उच्च आदर्शों वाली राजनैतिक हस्ती बताया गया। यह भी बताया गया कि श्रीसहाय स.पा. के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के संस्थापक मा0 मुलायम सिंह यादव जी एवं जनेश्वर मिश्र जी के बेहद करीबी व समकालीन रहे हैं तथा विभिन्न समाजवादी आन्दोलनों में साथ-साथ रहे हैं। इस विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय श्री सहाय के लखनऊ से आये परिजन विमला सहाय (पत्नी) पूर्व आई.एफ.एस. राजीव सहाय, समीर सहाय (पुत्रगण) नन्दिता सहाय (पुत्री) राजेन्द्र सहाय (भाई) सहित अन्य परिजन भी भी स.पा. जिला कार्यालय पर मौजूद रहे।
इसके बाद मासिक बैठक में जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए तथा स्वर्गीय श्री सहाय को श्रद्धांजलि देते हुए स्व. सहाय को महान समाजवादी चिंतक की संज्ञा दी और कहा कि उनहोने सपा संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व जनेश्वर मिश्र साहित अन्य महान नेताओं के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम किया था। जिला कार्यकारिणी के गठन तथा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा करते हुये कहा कि आगामी पंचायत चुनावों में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को पहले पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण कराई जायेगी तत्पश्चात इच्छुक उम्मीदवार पार्टी के समक्ष आवेदन करेंगे, प्रदेश नेतृत्व से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आधार पर ही जिला संगठन आपसी सहमति से पंचायत उम्मीदवार तय करेगा।
इस दौरान जिला महासचिव यूसुफ कादरी ने स्व. श्री सहाय को उच्च आदर्शों वाला राजनैतिक व समाजिक व्यक्ति बताते हुए उनके कार्यकाल में विकास एवं राजैनितक जीवन का जिक्र किया। आगामी पंचायत चुनावों कि मद्देनजर यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक पार्टी पंचायत उम्मीदवार तय न करे तब तक कोई भी प्रत्याशी स्वयं को पार्टी का अधिकृत या समर्थित प्रत्याशी प्रचारित न करे, फिर भी कोई प्रत्याशी अनाधिकृत रूप से प्रचाार करता पाया गया तो इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा जायेगा। यह भी तय किया गया कि आगामी पंचायत चुनावों में पार्टी के प्रति बफादार, पुराने कार्यकर्ताओं एवं जिताऊ प्रत्याशियों को ही पार्टी वरीयता देगी, इस हेतु इच्छुक उम्मीदवार जिला संगठन के समक्ष अपने-अपने आवेदन कर सकते हैं।
इस दौरान पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा ने स्व0 श्री सहाय को श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा आपातकाल में आन्दोलनों के दौरान जेल जाने का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय स्व. सहाय पीलीभीत का प्रतिनिधत्व करते हुए प्रदेश के कई आन्दोलनों को धार दे रहे थे। श्रीवर्मा ने पीलीभीत में उनके द्वारा कराये गये कई विकास कार्यों का ब्यौरा देते कहा कि वह उच्च आदर्शों वाले महान राजनेता रहे हैं और उनका समाजवादी पार्टी की स्थापना में भी महत्वपूर्ण योगदान है।
श्री सहाय को श्रद्धांजलि देते हुए पूरनपुर के पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण सक्सेना ने नम आंखों से अपने पिता पूर्व विधायक बाबू हरनरायण सक्सेना जी के साथ बिताये गये पलों को याद करते हुए स्व0 सहाय के परिजनों का आभार व्यक्त किया।
पूरनपुर के पूर्व विधयक पीतमराम ने भी स्व0 सहाय को जननेता बताते हुए उनको एक इमानदार और बुद्धजीवी राजनैतिक हस्ती बताते हुए उनहे श्रद्धांजलि दी।
स्व0 धीरेन्द्र सहाय के पुत्र एवं पूर्व आई.एफ.एस. राजीव सहाय अपने पिता के राजनैतिक जीवन को याद करते हुए रो पड़े और कहा कि व महान राजनैतिक चिंतक जय प्रकाश एवं डा. राम मनोहर लोहिया के सच्चे अनुयायी थे, उनहोने समाजवादी पार्टी को अपना परिवार बताते हुए कहा कि वह बचपन से ही अपने पिता को महान राजनैतिक हस्तियों के साथ देख देख कर आज भी समाजवादी विचारधारा से जुड़े हैं।
बैठक को सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जमीर अखतर हसनी, अजय कुमार शम्सा, मुन्ने मियां अंजाना, अमित पाठक, जिया उल इस्लाम, श्यामा चरण गंगवार सहित अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा व संचालन जिला महासचिव यूसुफ कादरी ने किया
इस दौरान पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, पूर्व विधायक पीतमराम, पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण सक्सेना, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बुधसेन वर्मा, सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जमीर अख्तर हसनी, मरौरी ब्लाक प्रमुख अरूण वर्मा, नीरज गंगवार, राम बहादुर यादव, अजय शम्सा, नरेन्द्र मिश्रा कट्टर, विमला सहाय, राजीव सहाय, समीर सहाय, नंदिता सहाय, राजेन्द्र सहाय, अशोक पाल सिंह, धर्मेश गंगवार, दिनेश यादव, कमलेश परिहार, बिन्दु शर्मा, हरगोविन्द गंगवार, श्यामाचरन गंगवार, मुन्ने मियां अंजाना, मनोज सक्सेना सप्पू, अमित पाठक, आसिफ अली कादरी, प्रदीप सोनकर, असलम जावेद अंसारी, बालक राम सागर, अजय भारती, पिंटू यादव, जिया उल इस्लाम, राकेश öिवेदी, नोमान वारसी, हैदर जाफरी, फैज अहमद, मुकतदिर हयात खां, नन्हे चैधरी, हाजी लाडले, आकिल खां अजीजी, विक्रम गंगवार, प्रवीण चैहान, राजेश पटेल, यश्पाल गंगवार, चैतन्य गिरी, मंजीत सिंह, जगजीत सिंह, गुरूमेल सिंह, मुजम्मिल, अदील मलिक, आनंद सहाय, जुही सहाय, चित्रा सहाय, सुजाता सहाय, शरफुददीन नूरी, शशांक गंगवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट रामनिवास कुशवाह