पीलीभीत :समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी अपनी पंचायत/वार्ड में स्थित विद्यालयों में आरटीई के तहत गरीब परिवार के बच्चों को दिलायें प्रवेश-जिलाधिकारी।

पीलीभीत जिला अधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों नवोदय प्रवेश परीक्षा हेतु करायें आवेदन- कराएं
पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में आज शिक्षा का अधिकार अधिनियम, विभिन्न विभागों संचालित सामाजिक योजनाओं की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में गरीब परिवार के बच्चों को व्यक्तिगत विद्यालयों में आरटीई के तहत निर्धारित सीटों में प्रवेश कराने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक करते हुये समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम पंचायत व वार्ड वार आरटीई के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराई गई है, जिसमें पंचायत व वार्ड में स्थित विद्यालय में आरटीई के तहत रिक्त सीटों का विवरण दिया गया है। सभी अधिशासी अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी सम्बन्धित विद्यालय के वार्ड व ग्राम पंचायत में अभियान चलाकर गरीब परिवार के बच्चों का चिन्हांकन करते हुये निर्धारित मानकों के अनुरूप सम्बन्धित विद्यालयों में प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा कि जनपद में निर्धारित सीटों के सापेक्ष बच्चों को प्रवेश दिलाया जायेगा, विगत वर्ष के सापेक्ष 308 बच्चों के सापेक्ष इस वर्ष 423 बच्चों को अधिनियम के तहत प्रवेश दिया गया। परन्तु अभी भी निर्धारित सीटों के अनुरूप प्रवेश कम हुये हैं, यह सभी खण्ड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी आगामी 10 दिनों में विशेष अभियान चलाकर प्रदान की गई सूची के अनुसार सम्बन्धित विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश दिलाने हेतु आवेदन प्राप्त कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। जिससे गरीब परिवार के बच्चों को जो व्यक्तिगत प्रवेश हेतु इच्छुक है उन्हें अधिनियम का लाभ दिया जा सके।
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा शैक्षाणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 6 व 9 में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर किया जाना है जिसके आवेदन दिनांक 15.12.2020 तक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर आॅनलाइन आवेदन किया जाना है, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक ब्लाक वार अधिक से अधिक बच्चों का आवेदन कराना सुनिश्चित किया जाये।
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सामूहिक विवाह, कन्या सुमंगला, वृद्वापेंशन, विधवा पेंशन, परिवारिक लाभ योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान सामूहिक विवाह योजना हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड के कम से कम 05-05 लाभार्थियों का चयन कर आगामी माह में कोविड-19 का अनुपालन करते हुये ब्लाक स्तर पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाये। इस दौरान परिवारिक लाभ, वृ़द्वापेंशन सहित अन्य योजनाओं में उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी के स्तर लम्बित प्रकरणों को तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, समस्त अधिशासी अधिकारी, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

. रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत