पीलीभीत : यूनीसेफ के समन्वय से आज वर्चुअल अभिमुखीकरण मीट का आयोजन किया गया।

पीलीभीत: सक्रिय राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों, युवा मंडल के सक्रिय सदस्यों एवं युवाओं ने भाग लिया। बरेली मण्डल के यूनिसेफ के क्षेत्रीय निदेशक श्री आरिफ हसन, बरेली जनपद से यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री इरशाद एवं स्वास्थ्य विभाग के पीलीभीत जनपद से वी0सी0सी0एम0 श्री सरोज ने अधिक से अधिक टीकाकरण की बात कही गई। उन्होंने कहा कि टीके अत्यन्त प्रभावी है, जो अब तक महामारी को रोकने में बहुत ही कारगार साबित हो रहे है। समाज में मिथ्या बातों को हमें रोकना होगा। ऐसा करके ही शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा। स्वयं सेवकों का अहम दायित्व होगा कि वह अपनों के बीच जाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। सभी स्वयंसेवक अपने विकासखण्ड के कुछ गांवो को क्लस्टर तैयार कर सकते है। जिसमें कोविड-19 के प्रति सकारात्मक एवं प्रभावशाली संदेश पहुंचाया जा सके। इरशाद जी ने बताया कि टीकाकरण से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, उन्होंने कोविड-19 की दूसरी लहर से उत्पन्न हुई परिस्थितियां से परिचय कराया गया और वैक्सीन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सभी युवा साथियों के प्रश्नों के जवाब भी दिये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्री शिवम शर्मा द्वारा की गई।

रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत