पति विक्की कौशल संग रोमांटिक हुईं कैटरीना कैफ ?

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हाल ही में पति-अभिनेता विक्की कौशल के साथ बिताए छुट्टियों की झलक फैंस के साथ शेयर की है. फैंस को कपल की केमिस्ट्री काफी पसंद आती है. अब एक्ट्रेस ने पति संग अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए फोटोज शेयर की है. कैटरीना की हाल ही में शेयर की गईं फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कैटरीना, विक्की को गले लगाती नजर आ रही हैं, तो कहीं अपने अपने फैमिली फ्रेंड के साथ मस्ती भरे पल एंजॉय करती नजर आ रही हैं.

वायरल हो रही कैटरीना की पोस्ट

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर छुट्टियों की तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, परिवार, दोस्त और ब्रिटिश जंगली इलाके…(बॉक्सिंग डे पर जीरो महासागर में डुबकी लगाना हमेशा एक अच्छा विचार लगता है). एक रोमांटिक फोटो में कैटरीना कैफ, विक्की को गले लगाती नजर आ रही हैं, तो दूसरे में दोनों कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते और पोज देते नजर आ रहे हैं.

बीच पर फैमिली संग की मस्ती

सामने आई इन फोटोज में कैटरीना समंदर किनारे परिवार संग खूबसूरत समय बिताती नजर आ रही हैं. इस दौरान विक्की और कैटरीना ने ब्लैक कलर के आउटफिट पहना है. एक तस्वीर में कपल खूबसूरत नजारों के बीच सैर का आनंद लेता नजर आया. वहीं, अन्य तस्वीरों में अपने दोस्तों के साथ पोज देते नजर आए. हाल ही में विक्की कौशल ने समंदर के किनारे आराम करते हुए अपनी और कैटरीना की एक तस्वीर पोस्ट की थी कैजुअल आउटफिट में कपल की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही थी बता दें कि विक्की ने भी अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पॉज. इससे पहले भी कैटरीना इंटरनेट पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट कर छा गई थीं. एक्ट्रेस कुछ समय पहले क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की थी. बात अगर कैटरीना कैफ की फिल्मों की करें तो तो उनके पास फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ है, जिसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

Leave a Comment