बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने एएनआई से बातचीत में ‘धड़कन’ फिल्म के री-रिलीज से पहले प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘धड़कन 25 साल बाद फिर से जीवंत हो रही है। मैं लोगों को जानता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे उस पटकथा के पीछे की खूबसूरती को समझेंगे। एक लड़की के लिए प्यार, माता-पिता की पसंद को लड़की द्वारा स्वीकार करना और फिर हमेशा प्यार करने वाले पति राम के साथ उस पर खरा उतरना।’ आगे बातचीत में अभिनेता ने कहा, ‘आप जानते हैं कि आजकल शादियां ऐसे ही टूट जाती हैं क्योंकि बच्चे एक-दूसरे से नाराज होते हैं। मुझे लगता है कि यह हमारी संस्कृति को दर्शाता है और बताता है इसे कैसे होना चाहिए। हमें एक-दूसरे पर विश्वास करना शुरू करना चाहिए और यह भरोसा करना चाहिए कि प्यार मौजूद है। ‘धड़कन’ फिल्म इसी के बारे में है।’
‘धड़कन’ की री-रिलीज से पहले क्या बोले सुनील शेट्टी
