जौनपुर:एलआईसी अधिकारियों, कर्मचारियों ने हड़ताल कर किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन:
संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों ने आज 18 मार्च 2021 को सरकार की निगम विरोधी नीतियों जैसे आईपीओ, एफडीआई और निजीकरण के विरोध में हड़ताल कर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया ।इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति बौद्ध भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मचारी कल्याण संघ उत्तर मध्य क्षेत्र के महेंद्र प्रताप जी कहा कि सरकार बीमा क्षेत्र में एफडीआई 49 से बढाकर 74 प्रतिशत करने का फैसला,आईपीओ लाने का फैसला पूर्ण रूप से निरस्त के और साथ ही सम्मानित वेतन पुनरीक्षण लागू करे और भारतीय जीवन बीमा निगम पर कुदृष्टि डालना बंद करें।इस अवसर पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/बौद्ध भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मचारी कल्याण संघ उत्तर प्रदेश क्षेत्र के श्री महेंद्र प्रताप, व वीडीआईईए के सुभाष चंद्र सिंह , जय प्रकाश यादव,जितेंद्र यादव,आलोक,राकेश, सुनील,आफिसर्स एसोसिएशन के लाल मोहन ,सूबेदार,रामाश्रय आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।