कौन है खेसारी लाल का कॉम्पटीटर? रानी चटर्जी ने ट्रेंडिंग स्टार के लिए कह दी बड़ी बात ?

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक पॉडकास्ट में खेसारी लाल यादव के कॉम्पटीटर के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने पवन सिंह का भी जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि वो मनोज तिवारी के समय से भोजपुरी सिनेमा को देख रही हूं, हर दौर में एक नया एक्टर आया है और एक नया स्टार बना है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने लगभग हर बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. 2003 में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली रानी आज भोजपुरी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं, जिनकी अपनी फैन फॉलोइंग है. रानी किसी भी एक्टर्स के बारे में खुलकर बात करना पसंद करती हैं और ऐसा ही एक इंटरव्यू में उन्होंने ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर भी कुछ कहा था. हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में रानी चटर्जी ने अलग-अलग मुद्दों पर बात की थी. उसी दौरान उन्होंने बताया था कि खेसारी लाल का भोजपुरी सिनेमा में कॉम्पटीटर कौन-कौन हैं और पवन सिंह के साथ उनका कैसा रिश्ता है?

कौन है खेसारी लाल का कॉम्पटीटर ?

इंटरव्यू में रानी चटर्जी से पूछा गया कि खेसारी लाल का कॉम्पटीटर कौन है? इसपर रानी ने जवाब देते हुए कहा था, “कोई कॉम्पटीटर नहीं है खेसारी जी का, खेसारी जी की अपनी एक अलग जगह है और अगर वो किसी को अपना कॉम्पटीटर कहते हैं तो ये बेवकूफी है. यहां पर सभी उनसे सीनियर्स हैं. मैं जानती हूं कि वो मीडिया में पवन जी की बात करते होंगे, लेकिन कोई कॉम्पटीशन नहीं है दोनों का. पवन जी और खेसारी जी दोनों ही अच्छे कलाकार हैं और दोनों में अलग-अलग हुनर है, दोनों मेरे अच्छे दोस्त भी हैं.” रानी चटर्जी ने आगे कहा था, “मैं तो मनोज तिवारी जी के समय से भोजपुरी सिनेमा को देख रही हूं, हर दौर में एक नया एक्टर आया है और एक नया स्टार बना है. पहले मनोज तिवारी जी थे, फिर रवि किशन जी आए, फिर निरहुआ आए, फिर पवन सिंह और उसके बाद खेसारी लाल, जिनका नाम हमेशा पवन जी के बाद ही लिया जाएगा. तो क्या कॉम्पटीशन हुआ उनका किसी दूसरे एक्टर्स के साथ, वो अच्छा काम करते हैं और लोग उन्हें पसंद करते हैं ये बड़ी बात है.”

रानी चटर्जी और खेसारी लाल की फिल्में

खेसारी लाल यादव से रानी चटर्जी काफी सीनियर हैं. खेसारी लाल ने 2012 में फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से भोजपुरी सिनेमा में बतौर एक्टर डेब्यू किया था. वहीं रानी चटर्जी ने 2003 में फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ से डेब्यू किया था. अगर बात रानी चटर्जी और खेसारी लाल की फिल्मों की करें तो उन्होंने तीन फिल्मों में साथ काम किया, जिनके नाम ‘जानेमन’, ‘नागिन’ और ‘जानम’ है. खेसारी लाल रानी चटर्जी की काफी इज्जत करते हैं.

Leave a Comment