कोरबा: जिले में हो रही झमाझम बारिश,दर्री डैम से छोड़ा जा रहा नदी में पानी

कोरबा। मानसून की दस्तक के साथ ही जिले में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। रविवार की शाम से जिले में लगातार बारिश हो रही है। रविवार की पूरी रात लगातार बारिश होने की वजह से निचली बस्तियों में पानी भर गया है। वहीं दूसरी ओर बांगो डैम का वाटर लेवल भी तेजी से बढ़ने लगा है।साथ ही दर्री डैम का वाटर लेवल बढ़ने से सोमवार की सुबह दर्री डैम के गेट को खोलकर पानी नदी में छोड़ा जा रहा है,जिससे नदी में भी पानी का बहाव तेज हो गया है।

लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। शहर के उपनगरीय निचली बस्तियों में कई स्थानों पर पानी भरने से आम लोग हलकान हैं। बताया जाता है कि यदि इसी तरह लगातार बारिश होती रही तो बांगो डैम को भरने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। मौजूदा स्थिति में बांगो डैम में 50 प्रतिशत से अधिक पानी भरा हुआ है। डैम का वाटर लेवल लगातार बढ़ते ही जा रहा है।(ज़िला संवाददाता उत्सव कुमार यादव )