कैबिनेट संग आस्था की डुबकी लगाएंगे सीएम योगी, सुधा मूर्ति करेंगी तर्पण पावन स्नान ?

दिन भर उत्साही श्रद्धालुओं के पावन स्नान के साथ ही आज का दिन सरकारी गतिविधियों से हलचल भरा रहने वाला है। आज महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कैविनेट बैठक करेंगे और फिर पानव स्नान। इन्फोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगी।

महाकुंभ का आज 10वां दिन है। अभी तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। आज सुबह संगम में DGP प्रशांत कुमार ने स्नान किया। आज योगी त्रिवेणी संकुल अरैल सभागार में कैबिनेट बैठक करेंगे। इसमें 12 से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी।

सरकार बड़े औद्योगिक घरानों के लिए सुविधाएं और रियायतें भी बढ़ा सकती है, ताकि निवेश और बढ़े। 40 लाख छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट मीटिंग को लेकर सभी हॉस्पिटल को अलर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों की छुट्‌टी रद्द कर दी गई है। डॉक्टरों से कहा गया है कि 48 घंटे मेला क्षेत्र में ही रहें।

बैठक के बाद सभी 54 मंत्री अरैल VIP घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे। यहां सभी संगम में डुबकी लगाएंगे। योगी करीब 4 घंटे मेला क्षेत्र में रहेंगे, लेकिन अक्षयवट और हनुमान मंदिर के दर्शन-पूजन के लिए नहीं जाएंगे। इसके पीछे VIP मूवमेंट से श्रद्धालुओं को होने वाली दिक्कत को माना जा रहा है।

Leave a Comment