ताखा। किसान नेता की सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार व जिला कृषि अधिकारी ने छापेमारी कर लिए खाद के सैंपल, दुकानदार ताला लगाकर हुआ फरार पिछले एक सप्ताह से नकली डीएपी बेचने का किसान नेता ने लगाया आरोप।
ताखा क्षेत्र में नकली डीएपी की सूचना पर मंगलवार को एसडीएम श्वेता मिश्रा, तहसीलदार मोहम्मद असलम व जिला कृषि अधिकारी की टीम पालन अडडा पहुंची जहां दुकानदार दो आटो खाद दुकान से लेकर पहले ही ताला मार कर फरार हो गया, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दुकान का ताला तुडवाकर जांच की और रखी खाद की सैंपलिंग करायी दुकान में करीब 15 बोरी आईपीएल की डीएपी व दो बोरी कृभको की डीएपी बगल में बने घर से बरामद की गई, कृभको की डीएपी को लेकर मकान मालिक ने बताया कि वह उसने खाद ऊसराहार समिति से खरीदी हैं जब अधिकारियों ने ऊसराहार समिति के सचिव से बात कर जानकारी की गई तो उन्होंने बताया की पिछले दो माह से उनके यहां कृभको की डीएपी नहीं आयी है, वहीं भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र व जिले भर में डीएपी नहीं है और यह दुकानदार नकली खाद महंगे दामों पर बेचने की सूचना मिली तो मंगलवार को दुकान पर जाकर देखा तो आईपीएल कंपनी की डीएपी आटो से भेजी जा रही है जिसकी सूचना एसडीएम को दी, किसान नेता ने बताया कि आसपास के जनपदों में दो तीन महीने से आईपीएल की डीएपी नहीं आयी है और ना किसी बडे़ दुकानदार व सप्लायर पर खाद है लेकिन पालन अड्डा पर नकली खाद खुलेआम बेचकर किसानों को चूना लगाया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी ने टीम के साथ ताखा क्षेत्र के कस्बा ऊसराहार भरतिया, समथर समेत करीब एक दर्जन से अधिक खाद की दुकानों पर छापेमारी कर नमूने लिए साथ ही शिवा खाद भण्डार पालन अड्डा की दुकान को सीज किया। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी इटावा प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना पर शिवा खाद भण्डार की दुकान में रखी खाद के नमूने लेकर एसडीएम श्वेता मिश्रा, तहसीलदार मोहम्मद असलम व थानाध्यक्ष ऊसराहार मंसूर अहमद की मौजूदगी में दुकान सीज की गई साथ ही क्षेत्र से एक दर्जन दुकानों से भी नमूने लिए गये हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
संवाददाता: अभिषेक शाक्य