आजमगढ़ : सड़क पर गढ्ढा बना वाहन दुर्घटनाओं कारण शासन प्रशासन मौन

आजमगढ़ की बूढनपर तहसील अंतर्गत थाना कप्तानगंज के मोलनापुर गांव के बीच से गुजरी कोयलसा महराजगंज सड़क पर इस गांव के पास इस कदर गढ्ढा बन गया है कि आए दिन बाइक सवार हो या फिर आटोरिक्शा वाले हो सभी प्रभावित हो रहें हैं। र्कोयलसा महराजगंज सड़क पर बन चुका है खतरनाक गढ्ढा ग्रामीणों ने बताया है कि रात के समय सड़क पर गढ्ढे होने का आभास नहीं होता है जिसके चलते दीन की अपेक्षा रात में वाहन चालक ज्यादा गिरते हैं। आज दिन की बात यदि करें तो दस बजे सुबह के समय महिलाओं से भरा एक आटो इस गढ्ढे के कारण पलट गया था जिसमें बैठी सभी महिलाएं घायल हो गयी। गांव के लालता प्रसाद यादव, उदई वर्मा, पूर्व प्रधान अम्बिका वर्मा,व रामप्रकाश विश्वकर्मा आदि ने कहा है कि सरकार एक तरफ जहां गढ्ढा मुक्त सड़क का दावा कर रही है वहीं पिछले पांच माह से यहां सड़क पर खतरनाक गढ्ढा बना पड़ा है जिसको पाटकर सड़क को आवागमन लायक नहीं बनाया जा रहा है जिससे आये दिन राहगीर गिरकर चोटिल होते जा रहे हैं। बता दें कि इसी प्रकार से यहां से मात्र पचास मीटर की दूरी पर पंचायत भवन के सामने भी सड़क पर खतरनाक गढ्ढा बना हुआ है जिस के चलते भी लोग गिरकर घायल हो जा रहें हैं। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से अविलंब इस ख़तरनाक गढ्ढे को पाटकर सड़क मरम्मत की मांग की है। अजय कुमार आजमगढ़ जिला ब्यूरो चीफ

Leave a Comment